लाइफस्टाइल

प्यार करने वाले कपल्स को शुरू शुरू में एक दूसरे की बातें अच्छी लगती हैं लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिलता है। इसके बाद विचारों में मतभेद होने लगता है और फिर बात मनवाने की आ जाती है। तब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू होता है।

 

नई दिल्ली, Perfect Relationship: प्यार की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। अगर विश्वास में कमी होती है, तो रिश्ते में भी दूरियां बढ़ने लगती हैं। इसके लिए रिलेशनशिप में विचारों का मिलना बेहद जरूरी है। प्यार करने वाले कपल्स को शुरू शुरू में एक दूसरे की बातें अच्छी लगती हैं, लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिलता है। इसके बाद विचारों में मतभेद होने लगता है और फिर बात मनवाने की आ जाती है। तब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू होता है। विचारों में मतभेद पैदा होने से रिश्ते में भी कड़वाहट आने लगती है। यह क्रम कुछ दिनों तक चलता है और फिर रिश्ते का द एंड हो जाता है। अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में हैं तो इन संकेतों के जरिए यह जान सकते हैं कि आपका रिलेशनशिप कितना परफेक्ट है। आइए जानते हैं-

बातें शेयर करना

अगर आप दोनों एक दूसरे से सब कुछ शेयर करते हैं और कुछ भी नहीं छुपाते हैं, तो इसे परफेक्ट रिलेशनशिप कह सकते हैं। अगर आपका पार्टनर आपकी बातों पर ध्यान न दें या इग्नोर करें। उसे ऐसा लगे कि आपकी बातों में कुछ नया नहीं है अथवा बाद बदलने की कोशिश करें तो यह परफेक्ट रिलेशनशिप के संकेत नहीं है। आप दोनों को नए सिरे से बात करने की जरूरत है।

अगर आप पार्टनर के साथ पिकनिक, मूवी या थिएटर पर जाते हैं, तो यह हैप्पी रिलेशनशिप की ओर इशारा करता है। वहीं, अगर आप अपने पार्टनर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ फिल्म देखने जाते हैं, तो यह परफेक्ट रिलेशनशिप की ओर इशारा नहीं करता है।

नोकझोंक  

प्यार में नोकझोंक और तकरार हमेशा होती रहती है। इसे सच्चा प्यार कहते हैं। हालांकि, जब एक दूसरे पर विचार थोपने का सिलसिला शुरू हो जाए, तो समझ लें कि आपका रिलेशनशिप एंडिग की ओर अग्रसर है। वहीं, अगर आप पार्टनर की बातों को थोड़ी सी नोकझोंक के बाद मान लेते हैं और उनकी हां में हां करते हैं, तो यह हैप्पी रिलेशनशिप की ओर इशारा करता है।

मिलने के बहाने ढ़ूंढना

जब आप आप अपने पार्टनर से मिलने का समय मांगते हैं और आपका पार्टनर आपकी बातों का रिस्पेक्ट कर मिलता है, तो यह परफेक्ट रिलेशनशिप के संकेत हैं। जब आप दोनों मिलते हैं और उन गतिविधियों को भविष्य में भी याद रखते हैं और एक दूसरे से शेयर करते हैं, तो यह हैप्पी रिलेशनशिप है।

उत्साहित करना

अगर आप दोनों एक दूसरे से कैरियर और लाइफ के बारे में बातें शेयर करते हैं और एक दूसरे को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, तो यह हैप्पी रिलेशनशिप की ओर इशारा करता है। आसान शब्दों में कहें तो यह विश्वास को दर्शाता है कि आप अपने पार्टनर पर हद से ज्यादा विश्वास करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button