Flash Newsउत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

*प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है : मिथिलेश कुमार*

रिपोर्ट वेदप्रकाश मिश्रा
पब्लिक की लहर शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों सह‍ित देश के 508 स्‍टेशन का शिलान्यास क‍िया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से मंत्री व सांसद जुड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िए इस समारोह से जुड़े।
इसी क्रम में जनपद शाहजहांपुर में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर शुभारंभ क‍िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के र‍िमोट का बटन दबाते ही रेलवे स्टेशन परिसर में तालियां गूंजने लगीं।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। 2014 के पहले दुनिया भारत को न सम्मान देती थी, न गिनती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। इसकी दो वजहें हैं। पहली- भारत के लोगों ने 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। दूसरी- पूर्ण बहुमत की सरकार ने जनता की भावना का आदर करते हुए बड़े निर्णय लिए।
इस दौरान साथ में मा0 सांसद अरूण सागर जी, विधायक हरिप्रकाश वर्मा जी, चेतराम , श्रीमती सलोना कुशवाहा , ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा, जिलाध्यक्ष के.सी.मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव समेत पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताबंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button