Flash Newsउत्तर प्रदेशउन्नाव

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उन्नाव स्टेशन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

मदन चौरसिया जिला संवाददाताऊन्नाव पब्लिक की लहर।
रेलवे के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण हेतु मोदी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है इसी को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वर्षों की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने की श्रृंखला में भारतीय रेल द्वारा “अमृत भारत स्टेशन योजना” स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया गया तथा प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भी दिया जिसका सजीव प्रसारण इन स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया। प्रधानमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना में उन्नाव जिले के उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है जिसका पुनर्विकास किया जाएगा इसी क्रम में उन्नाव रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधियों अतिथियों भाजपा पदाधिकारियों प्रबुद्ध नागरिकों सहित लोगों को आमंत्रित किया गया।प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा हमने देश के विकास को नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर एक मिशन के रूप में लिया है। किस राज्य में किसकी सरकार है, कहां किसका वोट बैंक है, इन सबसे ऊपर उठकर हम पूरे देश में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में 6000 से भी कम रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज थे. हालांकि अब यह बढ़कर 10,000 से अधिक हो गया है. जल्द ही सभी रेल ट्रैकों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा. पिछले नौ साल में सौर पैनलों से बिजली पैदा करने वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या 1,200 से अधिक हो गई है. देश में 2030 तक सभी स्टेशन ग्रीन एनर्जी पर चलने वाले हो जाएंगे।सांसद साक्षी जी महाराज ने कहा मोदी जी जैसे विकास पुरुष सदियों में अवतार लेकर आते हैं लोग जो सोच नहीं पाते हैं वो मोदी जी करके दिखाते हैं मैं इन विकास कार्यों के लिए उनका कोटि कोटि धन्यवाद करता हूं।विधायक सदर पंकज गुप्ता ने कार्यक्रम में उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद दिया तथा सांसद साक्षी महाराज जी के प्रयासों को सराहना करते हुए उन्हें भी धन्यवाद दिया।इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद साक्षी जी महाराज और जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार व उपस्थित जनप्रतिनिधियों का नोडल अधिकारी द्वार प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री जी के संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथि सांसद साक्षी जी महाराज, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया।मुख्य अतिथि सांसद साक्षी जी महाराज जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र कैप्टन विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, विधायक सदर पंकज गुप्ता, बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, मोहान ब्रजेश रावत, सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, पुरवा अनिल सिंह, भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भगवती रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजा शंकर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह जिला महामंत्री आशीष बाजपेई जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित कृष्ण कुमार वर्मा राकेश कृष्ण साहू जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button