उत्तर प्रदेशराज्यशाहजहाँपुर

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन

विवेक मिश्र, ब्यूरो चीफ

शाहजहांपुर ।हिंदू छात्र-छात्राओं के हाथ में बंधा हुआ रक्षा सूत्र जबरदस्ती कटवाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश जताते हुए लगभग चार दर्जन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक सुधीर सिंह सहित लगभग चार दर्जन कार्यकर्ताओं ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया की स्कूल में पढ़ रहे हिंदू छात्र-छात्राओं के हाथ में बंधा हुआ रक्षा सूत्र छात्र-छात्राओं के बगैर मर्जी से प्रधानाचार्य द्वारा काट दिया गया। रक्षा सूत्र काटे जाने को लेकर विहिप वह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश जताया तथा स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक उच्च अधिकारियों की जांच समिति का गठन किए जाने की मांग की।

उन्होंने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए बताया  स्कूल में बाइबिल तथा ईसा मसीह की प्रार्थना कराती हैं। उसके स्थान पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम तथा राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से कराया जाए। रेयान स्कूल में धर्म विरोधी कृत्य के लिए प्रधानाचार्य माफी मांगे तथा भविष्य में इस तरह की धर्म विरोधी कोई घटना स्कूल परिसर में ना हो। इसके लिए शपथ पत्र दें।

अन्यथा बजरंग दल स्कूल में ताले डालकर तथा हाईवे जाम कर के बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।ज्ञापन देते समय जिला संयोजक बजरंग दल सुधीर सिंह, राजेश अवस्थी, हरीश प्रजापति, गोविंद मिश्रा, केतन गुप्ता, आशीष पाल ,अभिनव तोमर आशीष वर्मा, रामदयाल शुक्ला, सुमित पाल, नवनीत मिश्रा, राहुल गुप्ता हिमांशु, द्विवेदी हिमांशु, शुक्ला, अंकुर शुक्ला, रजनीश यादव, धर्मेंद्र वर्मा, नीरज कुमार, कुलदीप शर्मा, विजेंद्र रामचंद्र, सचिन रावत ,शेर सिंह ,ऋतुराज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button