उत्तर प्रदेश

*लुटेरों ने दी पुलिस के इकबाल को चुनौती व्यापारी से लूटे 50 हजार नगद*

सुलतानपुर, नवनिर्मित थाना बंधुआ कला चौकी के उद्घाटन के महज 12 घंटे पहले ही लुटेरों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दे डाली दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी पर असलहा तान बाइक सवार बदमाशों ने ₹50000 की नगदी लूट कर आसानी से फरार हो गए जबकि थाने से घटनास्थल की दूरी महज कुछ कदम की दूरी की है पीड़ित व्यापारी के दुकान में इसके पहले भी तीन बार चोरी की वारदात अंजाम दी जा चुकी है जिसे पुलिस ने नहीं दर्ज किया था फिलहाल इस मामले में अब पुलिस सक्रिय होने का दावा कर रही है आपको बता दूं कि बीती रात बंधुआ कला थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित दुकानदार कल रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था अभी वह चंद कदम पर ही चला था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया उसके पास मौजूद नगदी लूट ली व्यापारी के मुताबिक उसके पास 50 हजार मौजूद थे घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर सिपाही पहुंचे और पूछताछ का सिलसिला शुरू किया व्यापारी के मुताबिक उसके पास पैसे मौजूदगी होने का प्रमाण मांगा जाने लगा साथ ही साथ उससे यह भी कहा गया कि इतने पैसे क्यों ले जा रहे थे क्या इसकी जीएसटी भरते हो आतंकवादियों की तर्ज पर  पुलिस पूछताछ करती रही और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोई कोशिश नहीं किया। पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि पीड़ित व्यापारी अनिल की दुकान में इसके पहले तीन बार सेंधमारी कर हजारों रुपए की चोट चोरों ने पहुंचाई थी जिसकी भी एफ आई आर अभी तक नहीं दर्ज हुई व्यापारियों के मुताबिक पुलिस शाम होते ही सोने के लिए थाने पर पहुंच जाती है गस्त के नाम पर यहां ना के बराबर पुलिस सक्रिय रहती है वहीं दूसरी तरफ नवागत थाना अध्यक्ष अपने आप को पुलिस कप्तान अरविंद चतुर्वेदी का करीबी बताते हैं सूत्रों का कहना है कि चर्चाएं आम है कि नवागत थाना अध्यक्ष यह कहते हैं कि इसके पहले उनकी तैनाती बाराबंकी में थी साहब के यहां तबादले के पहले उनका तबादला हो गया इस वजह से साहब के वह बेहद करीबी हैं हैरत की बात यह है कि साहब शाम होते ही हाइवे पर स्थित एक माफिया के ढाबे पर आराम फरमाने पहुंच जाते हैं जिसका भी चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल थाना का उद्घाटन के पहले हुई चाकू मारकर हत्या और लूट की वारदात से पुलिस सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button