उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला सूचना कार्यालय लखनऊ
लखनऊ- 08 फरवरी 2021ः-     मण्डलायुक्त रंजन कुमार द्वारा आज आंगनवाड़ी केंद्र वाजिद नगर, विकास खण्ड मलिहाबाद जनपद लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु पढ़ाई एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य, बी0डी0ओ0 संस्कृता मिश्रा, सी0डी0पी0ओ0 निरूपमा, ग्राम प्रधान सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की प्रेरणा से डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 03 चरणों में किया जाना है। जिसमें जनपद लखनऊ में कुल 130 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाना है। इसी क्रम में प्रथम चरण में जनपद लखनऊ के 40 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक साथ यह कार्यक्रम दिनांक 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 40 अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आज दिनांक 8 फरवरी 2021 को कार्यक्रम किया जा रहा है और तृतीय चरण हेतु 50 आंगनवाड़ी केन्द्र चिन्हित किये गये है। आज द्वितीय चरण के चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने हेतु आसन, बेंच, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु हैण्डवाश, फस्र्टएड बाक्स, मनोरंजन हेतु ट्राईसाइकिल तथा खिलौने, शिक्षा हेतु प्लेबुक, पंचतन्त्र की  कहानियों की पुस्तकें, शिक्षाप्रद मानचित्र, वाइट बोर्ड तथा खाद्य सामग्री में रख-रखाव हेतु बर्तन दिये जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा नौनिहालों के भविष्य के लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों पर डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के माध्यम से सामग्री वितरण कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। मैं आशा करता हूं कि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उर्पयुक्त ढंग से उठाये गये कदमों से हमारा देश एवं प्रदेश प्रगति के नये पथ का निर्माण कर सकेगा तथा मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में देश एवं प्रदेश नये भारत का निर्माण कर सकेगा।
उन्होने कहा कि डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेज श्री राम स्वरूप मेमोरियल कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, रामेश्वरम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेन्ट, हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेन्ट लखनऊ के सहयोग से कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मलिहाबाद के आंगनवाड़ी केन्द्र वाजिद नगर में 05 आंगनवाड़ी केन्द्रो वाजिद नगर, रसूलपुर, सहिजना, जालामऊ व तरौना को आवश्यक पढ़ाई एवं खेलकूद से सम्बन्धित सामग्री वितरित की गयी जिसमें प्रत्येक आगंनबाड़ी केन्द्र को 02 ट्राई साइकिल, 03 झूले वाले घोड़े, 05 नम्बर्स, 05 ABCD, 05 फल, 05 एनिमल्स, 05 ब्लाक्स, 05 पजेल्स, 05 बाल, 05 क्ले (गोलिया बनाने के लिये), 05 रिग्स, 05 रस्सी, 10 प्ले बुक, 05 एजुकेशनल मैप, 08 क्लिप, 02 मार्कर, 02 डस्टर, 01 वजन मशीन (0- 6 वर्ष), 01 फस्ट एड बाक्स, 01 हाइट गेज, 05 स्टोरी बुक्स(पंचतंत्र एवं पिक्टोरियल) 05 हैण्डवास, 24 बर्तन (थाली, कटोरी, ग्लास, चम्मच), 02 वाइट बोर्ड वितरित किये गये।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा ग्राम वाजिदनगर की 05 गर्भवती महिलाओं ममता देवी, सरोज,नीतू, पूनम व मोनी को पोषण किट (ड्राई फ्रूट, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, वितरित की गयी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र के 24 बच्चों के पोषण पोट्ली किट व मसरूम के बिस्किट के पैकेट वितरित किये गये।
जिला सूचना कार्यालय लखनऊ
लखनऊ- 08 फरवरी 2021ः-     नौसेना और वायु सेना एन.सी.सी. कैडेटों के लिए 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, जिसमें लखनऊ के विभिन्न काॅलेजों के लगभग 188 लड़के और 112 लड़कियां शामिल हैं, ला मार्टीनियर काॅलेज में 08 फरवरी से 12 फरवरी तक शुरू हुआ। यह शिविर एन.सी.सी निदेशालय, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत एन.सी.सी गु्रप मुख्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में 3 यू.पी. नेवल इकाई, एन.सी.सी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, सीमेनशिप, शिप माॅडलिंग, प्राथमिक चिकित्सा तथा शारीरिक फिटनेस जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में शारीरिक दूरी को बनाए रखने से लेकर मास्क पहनने तक सभी COVID प्रोटोकॅाल का ध्यान रखा जा रहा है।
शिविर की शुरूआत कैंप कमाण्डेंट लेफ्टिनेंट कमाण्डर अश्वनी कुमार सिंह के संबोधन से हुई, जिसमें उन्हांेने एन.सी.सी प्रशिक्षण, अनुशासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे पहलुओं के बारे में कैडेटों को बताया। उन्होंने बताया कि ये गुण कैडेटों को नेतृत्व, टीमवर्क, समय प्रबंधन, जीवन-कौशल, मूल्य, नैतिकता, ईमानदारी और संसाधनशीलता में कुशल बनाने के साथ ही कैडेटों को देश का मूल्यवान और ज़िम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं। शिविर के दौरान कैडेटों के प्रशिक्षण में चीफ इंस्ट्रक्टर कन्हैया सिंह (MCPO) के नेतृत्व में रंजीत, आनंद कुमार वर्मा, उदयवीर, धर्मेंद्र पाल, गोविन्द एवं रंधीर सहित समस्त पी.आई स्टाफ का अमूल्य योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button