Flash Newsदेश

जाने और राज्यों में कोरोना का हाल,देश में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8,579 केस आए, 13,443 मरीज ठीक हुए और 94 मरीजों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा बीते 271 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 6 मई को 96 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। राहत है कि बीते 24 घंटे में 12 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। सबसे ज्यादा 27 मौत महाराष्ट्र और इसके बाद 17 केरल में हुईं। ये ही दो राज्य ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई।

देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

मौतों के मामले में दुनिया में 18वें नंबर पर पहुंचा
भारत अब हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में 18वें नंबर पर पहुंच गया है। अभी सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों में हो रहीं हैं। भारत में संक्रमण फिलहाल अन्य बड़े देशों के मुकाबले काफी काबू है। यहां हर दिन 8 से 15 हजार के बीच केस मिल रहे हैं, जबकि अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन में 20 हजार से 1.25 लाख तक नए मरीजों की पहचान हो रही है।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना की वजह से आम लोगों के लिए बंद राष्ट्रपति भवन 6 फरवरी से फिर से खोला जाएगा। यह हफ्ते में सिर्फ शनिवार और रविवार को खुलेगा। इन दो दिनों में अगर कोई सरकारी छुट्‌टी हुई तो उसे दिन नहीं खुलेगा। विजिटर्स ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की रेगुलर क्लासेस शुरू करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 8 फरवरी से खोलने का ऐलान किया गया था। कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। वहीं, राज्य में सिनेमाहॉल में अभी 50% दर्शकों को ही आने ही इजाजत दी गई है। हालांकि, केंद्र ने 1 फरवरी से सिनेमा घरों में फुल कैपेसिटी को मंजूरी दे दी है।
  • कोरोना से ठीक होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आ रही हैं। अगर मानसिक परेशानी, नींद नहीं आना, नींद के पैटर्न में बदलाव, चिड़चिड़ापन और नशे का सेवन बढ़ा हो तो आप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 080-46110007 जारी किया है।
  • जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, टेक्निकल या स्किल इंस्टीट्यूट को खोलने की इजाजत होगी। वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वालों की संख्या को भी रिवाइज कर 25 हजार कर दिया गया है।

5 राज्यों का हाल

1. दिल्ली
यहां सोमवार को 121 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 214 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 6.35 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 6.23 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,856 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,265 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
यहां सोमवार को 151 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 260 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। अब तक 2.55 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.48 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,812 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,554 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
यहां सोमवार को 298 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 406 मरीज ठीक भी हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2.61 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.54 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,388 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 3,241 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
यहां सोमवार को 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 309 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3.17 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 3.12 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,766 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,948 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
यहां सोमवार को 1,948 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 3,289 मरीज ठीक हुए और 27 की मौत हो गई। अब तक 20.28 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 19.32 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 51,109 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 43,701 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button