Flash Newsउत्तर प्रदेश

धरने पर पहुंचे भाजपा विधायक कारिंदा का समर्थन

 मथुरा।मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की मांग को लेकर पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के समर्थन में भाजपा विधायक कारिंदा सिंह ने समर्थन किया है।साथ ही क्लेम कोर्ट जिला न्यायालय या कलेक्ट्रेट परिसर में शीघ्र बनवाए जाने का आश्वासन दिया है।
क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में पिछले करीब 14 दिन से क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर हैं।जिला न्यायालय परिसर से करीब 2 किलोमीटर दूर निर्जन स्थान पर विवादित वक्फ बोर्ड की जगह पर क्लेम कोर्ट की स्थापना जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई है।क्लेम कोर्ट को महिला बादकारियो के आने जाने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन नहीं है ।बादकारियो की समस्याओं पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई ना तो गौर किया जा रहा है न क्लेम कोर्ट जिला न्यायालय परिसर या कल्क्ट्रेट परिसर में बनवाए जाने की कोई पहल की जा रही है। क्लेम कोर्ट का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की हड़ताल को शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिंदा सिंह का समर्थन प्राप्त हुआ है।फेजएआम डिग्री कॉलेज में क्लेम कोर्ट कैंपस के सामने धरने पर पहुंचे भाजपा विधायक कारिंदा सिंह ने कहा कि यह समस्या आम जनता की है। वादकारियो को यहां तक आने-जाने का उचित कोई साधन नहीं है।और एक गलत विवादित स्थान पर क्लेम कोर्ट बनाई गई है।कलेक्ट्रेट परिसर में एवं जिला न्यायालय परिसर में कोर्ट रूम खाली है तो वहां पर क्लेम कोर्ट बनाई जानी चाहिए विवादित जगह पर क्लेम कोर्ट को बनाकर भू माफियाओं को क्लीन चिट देना गलत है।कारिंदा सिंह ने कहा कि इस संबंध में वह शनिवार को जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। जिलाधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिलवा कर यथाशीघ्र क्लेम कोर्ट कलेक्ट्रेट परिसर अथवा जिला न्यायालय परिसर में स्थापित कर आएंगे। जिससे वादकारियो को सुलभ न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि यह क्लेम कोर्ट यहां नहीं चलेगी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी हम वकीलों की जायज मांग का समर्थन करते है।विवादित जगह पर कोर्ट चलाना उचित नहीं है।धरने पर क्लेम फोरम के अध्यक्ष गिर्राज सिंह सिसोदिया ब्रजेश शर्मा सचिव ओमवीर सारस्वत सतीश शर्मा अजीत लहरिया अरविंद गौतम रामवीर यादव राजेश चतुर्वेदी दिनेश शर्मा दीपक अग्रवाल रघुनाथ राजावत अशोक सिंह सर्वेश यादव अनिल कुमार अशोक सुमन, प्रेम कुमार पचौरी सुभाष अग्रवाल राधाकिशोर दीनदयाल,शिव कुमार लवानिया राधाचरण उपाध्याय सत्येंद्र परिहार प्रणय शर्मा,शिवचरण गुर्जर,अजय,महावीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button