Flash Newsउत्तर प्रदेश

प्रत्येक ब्लॉक की एक पंचायत में बुधवार को लगेगी ग्राम पंचायत चौपाल, डीएम ने जारी किये निर्देश

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद शासन से ग्राम चौपाल आयोजन का निर्देश जारी होते ही खीरी प्रशासन हरकत में आ गया। खीरी जिला प्रदेश में सबसे पहले ग्राम चौपाल आयोजन शुरू कराने का रिकॉर्ड दर्ज करने जा रहा है। खीरी के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम चौपाल लगेंगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डी एम महेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम चौपाल के आयोजन के लिए एक विस्तृत आदेश जारी किया।डी एम ने बताया कि मुख्य सचिव उ.प्र. शासन लखनऊ से प्राप्त निर्देश पर राजस्व, पंचायती राज एवं ग्राम विकास के ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा ग्राम प्रधान के समन्वय से ग्राम चौपाल आयोजित होंगी। उक्त के अलावा आइजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों में अत्यधिक शिकायतें ग्राम पंचायत के स्तर से संबंधित होती हैं। जनमानस की समस्याएं एवं उनका ग्राम स्तर पर त्वरित समाधान करने के उद्देश्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ब्लॉकवार प्रत्येक ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत का चयन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिवों को निर्देशित किया है कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर 06 अप्रैल बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ग्राम चौपाल का आयोजन कराकर ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत प्रधान, समस्त सदस्यगण, ग्राम स्तरीय कर्मचारी, सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक, लेखपाल, डीएसओ द्वारा नामित कोटेदार, एएनएम, बीएसए द्वारा नामित प्रधानाध्यापक ,थाने व बीट के सिपाही मौजूद रहेंगे। प्रधान व सचिव चौपाल के लिए निश्चित तिथि से कम से कम एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीण जनता को ग्राम चौपाल के संबंध में ग्राम पंचायत चौपाल के आयोजन एवं व्यवस्थापन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। चौपाल में आगंतुकों के बैठने एवं जलपान की व्यवस्था प्रधान एवं सचिव द्वारा की जाएगी ।साफ-सफाई की व्यवस्था सफाई कर्मी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
ब्लाक लखीमपुर की ग्रा.पं आधा चाट, बेहजम की ग्रा.पं. जाममुबारकपुर, फूलबेहड़ की ग्रा.पं. सैदापुर, नकहा की ग्रा.पं .अमृतापुर, कुंभी गोला की ग्रा.पं. परेली, बांकेगंज की ग्रा.पं. अलीगंज, बिजुआ की ग्रा.पं. पिपरा खुर्द, मोहम्मदी की ग्रा.पं. मियांपुर, पसगवा की ग्रा.पं. औरंगाबाद, मितौली की ग्रा.पं. रेवाना, धौराहरा की ग्रा.पं. हसनापुर, ईसानगर की ग्रा.पं. पलिया, रमियाबेहड़ की ग्रा.पं. लखनियापुर, निघासन की ग्रा.पं . मोतीपुर एवं पलिया की ग्रा.पं. विचित्रनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन बुधवार को किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button