उत्तर प्रदेशमहोबा

दिव्यांग मतदाताओं ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

उमाकान्त द्विवेदी
ब्यूरो-महोबा।चरखारी (महोबा)- दिव्यांग मतदाताओं ने ली सत प्रतिशत मतदान की शपथ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप दिव्यांग मतदाताओं ने भी शत प्रतिशत मतदान हेतु कमर कस ली है। ग्राम फतेहपुर में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ मतदान करने का संकल्प लिया। दिव्यांग कल्याण हेतु कार्य करने वाली संस्था सक्षम के प्रांत उपाध्यक्ष कीर्ति राज श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांव के दिव्यांग मतदाता प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में एकत्र हुए जहां निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट की जानकारी दी गई। इस चुनाव में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही बीएलओ के माध्यम से उनका मत उनके घर से ही डाला जा सकेगा निर्वाचन आयोग के इस अभिनव प्रयोग से दिव्यांग मतदाता एवं बुजुर्ग मतस्थल पर पहुंचने की संकट से निजात पा जाएंगे। बीएलओ सुशील पटेल, कमलेश अहिरवार हरगोविंद सहित दिव्यांग मतदाताओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button