Flash News

चकेरी के सनिगवां में फिर हुआ महिलाओं पर हमला

कानपुर थाना चकेरी के चौकी सनिगवां के अंतर्गत एकबार फिर दबंगों ने एक ही परिवार के लोंगों पर हमला कर दिया हमला करने वालों ने बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बक्सा बताते चलें कि सनिगवां गावं के रहने वाले कन्हैया राजपूत ने बताया कि मेरी बेटियाँ सुबह दहेली सुजानपुर के रहने वाले अजय के खेत की मेड से निकल गईं इसी बात को लेकर अजय ने फोन द्वारा अपने छोटे भाई को बुला लिया साथ मे झगड़ा करने के उद्देश्य से चन्द्रशेखर और शिवम अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आ गए सभी ने दरवाजे पर जाकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया विरोध करने पर सभी ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया महिलाओं और लड़कियों को दौड़ा दौड़ा कर मारा जिससे सभी को गम्भीर चोटें आई जब अजय और उनके साथियों का मन इतने में भी नहीं भरा तो बजुर्ग बाबा बड़े लाल राजपूत और भांजा का सर फोड़ दिया दोनों गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए गाँव के लोंगों ने सोर शराबा सुन कर पकड़ने का प्रयास किया तो सभी धमकी देते हुए भाग निकले यह कोई पहली घटना सनिगवां चौकी के अंतर्गत की नहीं है कुछ दिन पूर्व इसी तरह अलका मिश्रा और उनके पति के ऊपर दूसरे लोंगों ने जानलेवा हमला किया था क्या हुआ सारे साक्ष्य होने के बावजूद उल्टा अलका मिश्रा पर भी मुकदमा लिख दिया गया पीड़ित कन्हैया राजपूत ने बताया कि चौकी में मौजूद सिपाहियों ने यह कहकर टाल दिया कि डाक्टर से पट्टी कराकर घर जाओ तब पीड़ित ने परिवार के साथ थाना चकेरी में न्याय की गुहार लगाई तब कहीं जाकर मेडिकल परीक्षण के बाद मुकदमा दर्ज हुआ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और यहाँ सरकार के दावों को ठेंगा दिखाती चकेरी पुलिस देखना है कि क्या चकेरी पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाएगी या दर दर भटकने को मजबूर करेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button