Flash News

जनपद के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराया मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का पत्र

मदन चौरसिया जिला संवाददाता उन्नाव 29 जून 2021 पब्लिक की लहर। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा जनपद उन्नाव के विकास खण्डों के 05 ग्राम प्रधानों को ’’मेरा गाँव कोरोना मुक्त गांव’’, ’’कोरोना का कोई नही मरीज’’, ’’वृक्षा रोपण के बाद रक्षा रोपण’’ व ’’कोरोना युक्त बच्चों की पहचान’’ और उन्हें विशेष मेडिसिन किट आदि कार्यों के लिये चुने जाने पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का पत्र देते हुये हार्दिक बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर कर्ण के प्रधान श्री विपिन कुमार, विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण ग्राम पंचायत बेथर के प्रधान श्री विमल कुमार, विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी ग्राम पंचायत ख्वाजगीपुर की प्रधान सुश्री आशा देवी, विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी ग्राम पंचायत चैरा के प्रधान श्री सरल, विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी ग्राम पंचायत सलेमपुर के प्रधान सुश्री श्वेता गुप्ता, को गाँव के जागरूक मतदाताओं द्वारा ग्राम प्रधान चुने जाने पर हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने आप लोगों को अपने पत्र के माध्यम से जो जिम्मेदारियां दी हैं आशा है आप उस पर खरे उतरेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि आप अवगत हैं कि देश ही नहीं वरन सम्पूर्ण विश्व मार्च, 2020 से कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार ने मा० प्रधानमंत्री जी के कुशल निर्देशन में टेस्टिंग व उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाया व कोरोना को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस कार्य में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों की भी अहम भूमिका रही है। निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान व समय से दवाओं का वितरण कोरोना की दूसरी लहर से निपटने हेतु राज्य सरकार की रणनीति का महत्वूपर्ण भाग रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताई गई करोना की तीसरी सम्भावित लहर के पूर्व हमें अपने टीकाकरण के अभियान की गति को तेज करने की आवश्यकता है। साथ ही आने वाले समय में अन्य संक्रामक बीमारियों से भी जनसामान्य एवं खासतौर पर बच्चों को सुरक्षित करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एवं मा० प्रधानमंत्री जी के ’’मेरा गाँव कोरोना मुक्त गांव’’ के ध्येय को साकार करने हेतु मेरा आग्रह है कि प्रदेश सरकार के जे०ई०/ए०ई०एस० एवं अन्य सक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु गावों में विशेष सफाई, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान अपने निर्देशन में आयोजित करना तथा शुद्ध पेयजल की आवश्यकता के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करना। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए जनसामान्य को प्रेरित करना एवं उनकी किसी भी शंकाओं का समाधान करते हुए हर वयस्क का टीकाकरण सुनिश्चित कराना। दिनांक 27 जून, 2021 से निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना के लक्षणयुक्त बच्चों की पहचान कर बच्चों हेतु विशेष कोरोना मेडीसिन किट का वितरण उनके परिवारजनों को कराना। प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण के महा अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी देना तथा गाँव की हर उपयुक्त एवं खाली जमीन पर वृक्षारोपण सुनिश्चित करना अभियानों में अपना सक्रिय योगदान देने का कष्ट करें। गाँव के प्रधान के रूप में आपके सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र यादव सहित सम्बन्धि उपस्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button