उत्तर प्रदेशकानपुर नगर-देहात

जिलाधिकारी ने महामहिम राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण के चलते तैयारियों की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात 18 जून 2021

जनपद वासियों को जिस बात का बेसब्री से इंतजार था, वह इंतजार अब पूरा हो गया है, महामहिम राष्ट्रपति का कानपुर देहात का दौरा दिनांक 27 जून को निश्चित हो गया है, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति 25 तारीख को दिल्ली से चलेंगे 7ः00 बजे सायं कानपुर पहुंचेंगे, उन्होंने बताया कि कानपुर देहात के झींझक व रूरा रेलवे स्टेशन पर रुकने की संभावना जताई गई है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी का संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, कोविड-19 का पालन करते हुए कुछ व्यक्तियों से उनकी मुलाकात भी वहां होगी, महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनसे मिलने वालों की एक लिस्ट बना लें इस लिस्ट में 50 व्यक्ति से ज्यादा शामिल न हो, कोविड-19 को देखते हुए महामहिम से मिलने वालों का आरटीपीसीआर अवश्य करा लें, महामहिम 27 को हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौख आएंगे, जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा यहां पर हेलीपैड इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था करा लें, साथ ही उन्होंने कहा महामहिम की सुविधा के लिए 5 गोल्फ कार्ड बना ले तत्पश्चात महामहिम 9ः25 से 9ः55 मिनट तक गांव का भ्रमण करेंगे, इस भ्रमण के दौरान वह मुख्य रूप से चार स्थानों को देखेंगे इनमें प्रमुख है मंदिर, अंबेडकर पार्क, मिलन केन्द्र और झलकारी बाई इंटर कॉलेज, इसके पश्चात 13ः15-14ः15 बजे पुखरायां में भी भ्रमण करेंगे। जिलाधिकारी ने इन स्थलों का संपूर्ण सुंदरीकरण कराने की बात कही। परौख में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में साइन बोर्ड सही तरीके से नाम उल्लिखित करने को जिलाधिकारी ने डीआईओएस को कहा साथ, ही इस कैंपस को पूरी तरीके से साफ सुथरा एवं व्यवस्थित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए, साथ ही मंच के आसपास और मंच पर संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को दिए, साथ ही उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर पीने का पानी, मोबाइल टॉयलेट, सैनिटाइजेशन, मार्क्स, मेडिकल किट आदि की समुचित व्यवस्था रखें, साथ ही उन्होंने यहां पर अग्निशमन की संपूर्ण व्यवस्था कराने के निर्देश दिए, इस तरह उन्होंने राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button