उत्तर प्रदेशकानपुर नगर-देहात

जनित रोगों के संचरण काल को देखते हुए अपने आस-पास साफ सफाई रखें तथा जलभराव न होने दे: जिलाधिकारी

कानपुर देहात 16 जून 2021
जनपद में माह जून 2021 को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। उपरोक्त के क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी मारूती दीक्षित ने बताया कि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में निम्न कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 07.06.2021 से 15.06.2021 के मध्य आशाओं को वेक्टरजनित रोगों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु जनपद के संवेदनशील ग्रामों में डी0डी0टी0 छिड़काव का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। अकबरपुर के नेरा कृपालपुर, कुम्भी, दुर्गापुरवा, अमरौधा के गिन्नी भठ्ठा, डेरापुर के परौंख, मलासा के बरगवां, संदलपुर के हरपुरा आदि ग्रामों में डी0डी0टी0 का छिड़काव कराया गया है। अमरौधा के बहेडी, झींझक के दबौली, डेरापुर के डिलवापुर आदि में भी छिड़काव कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वेक्टर जनित रोगों के संचरण काल को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए बताया कि – अपने आस-पास साफ सफाई रखें तथा जलभराव न होने दें। पूरी बांह के कपडे पहनें तथा जलपात्रों को ढक कर रखें। साप्ताहिक रूप से कूलर का पानी बदलें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। आस-पास के गड्ढ़ों को मिट्टी से भर दें तथा जहां गड्ढों को न भरा जा सके वहां मिट्टी का तेल अथवा जला हुआ मोबिल आयल डाल दें। बुखार आने पर तत्काल निकट के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें तथा उपचार लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button