उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसान आन्दोलन नही काँग्रेस आधारित है आन्दोलन

लखनऊ,बाराबंकी जनपद में आज भाजपा के सीनियर लीडर केदारबख्श सिंह के निधन के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने पहुँचे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बंगाल से सत्ता सरकती देख कर हिंसा पर उतर आई है ममता और वह बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पर अपने गुण्डों से हमला करवा रही हैं। किसान आन्दोलन को काँग्रेस आधारित आन्दोलन करार दिया। शिवपाल और ओवैशी के गठबन्धन पर बेफिक्र होते हुए कहा कि हम कार्यकर्ता आधारित पार्टी हैं। हम पर किसी गठबन्धन का कोई असर पड़ने वाला नही है। बाराबंकी म भाजपा नेता एडवोकेट केदारबख्श सिंह के निधन के बाद उनके परिवार के प्रति सांत्वना देने पहुँचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि श्री सिंह जनसंघ से लेकर भाजपा तक उनके साथ रहे और उनके जाने से पूरी भाजपा दुखी है। ईश्वर अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान दे इसकी प्रार्थना करता हूँ और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने आया हूँ। मीडिया से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष ने काँग्रेस सहित सभी दलों पर अपने तरकश से सियासी तीर छोड़े। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में ममता की सत्ता जा रही है और यह सब उनसे देखा नही जा रहा और इसी लिए सत्ता हाथ से सरकती देख कर अब वह हिंसा पर उतर आई हैं और बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पर वह अपने तृणमूल के गुण्डों से हमला करवा रही है। राजनीति में बुलेट का नही बैलेट का स्थान होता है और ममता बुलेट का सहारा ले रही है लेकिन जनता बैलेट की ताकत से उन्हें सत्ता से हटा देगी। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो किसानों का कोई आन्दोलन हो नही रहा, और जहाँ आंदोलन हो रहा है वहाँ सरकार अवसर दे रही है किसानों से बात कर रही है मगर यह काँग्रेस का षड्यंत्र और यह आन्दोलन काँग्रेस आधारित आन्दोलन है फिर किसानों से वार्ता की जा रही है और शीघ्र समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button