उत्तर प्रदेशलखनऊ

परशुराम इंटरनेशनल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें डा. एस.आर. शर्मा

लखनऊ, श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ की हुयी विशेष ऑनलाइन बैठक में डा0 एस0आर0 शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही संगठन के विभिन्न प्रकोरूठों के अध्यक्षों, विभिन्न प्रदेशों के प्रभारियों और अनुशासन समिति का भी गठन किया गया है। चयनित किये गये पदाधिकारियों की जानकारी देते हुये अनुशासन समिति के सदस्य डा0 विवेक मिश्रा ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, विधि प्रकोष्ठ के राश्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दत्त गौड़, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 राहुल मिश्रा, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गौड़ बनाये गये है। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के राज्य प्रभारियों को चुना गया है जिनमें डीडी शर्मा, प्रभारी दिल्ली, विनोद मुगदल, प्रभारी राजस्थान, प्रसून शर्मा, सह प्रभारी राजस्थान, कमलनयन शर्मा, प्रभारी हरियाणा, अनिल कुमार शर्मा, सह प्रभारी हरियाणा, डॉक्टर विवेक मिश्रा, प्रभारी उत्तर प्रदेश, राजेश मिश्रा-एडवोकेट, सह प्रभारी उत्तर प्रदेश शामिल है। वहीं संगठन में अनुशासन समिति का गठन किया गया है जिसमें डॉ राहुल मिश्रा लखनऊ ,डॉ विवेक मिश्रा, लखनऊ, डी0डी0 शर्मा, दिल्ली, नीरज दत्त गौड-एडवोकेट, दिल्ली, कमलनयन शर्मा-राजस्थान, विनोद मुगदल-जयपुर, राजेश मिश्रा-एडवोकेट, प्रयागराज शामिल है। पदाधिकारियों की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 एस0आर0 शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि संगठन वसुदेव कुटुंबकम की बात में विश्वास करता है। समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलना वह देश हित सर्वोपरि है, संस्था के सदस्य पूरी अनुशासन के साथ समाज हित में कार्य करें यहीं मेरी प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button