उत्तर प्रदेश

*नेपाल गोलीबारी में घायल गुरमेल सिंह की भी इलाज के दौरान मौत सांत्वना देने पहुँचे पूर्व विधायक पीतमराम*

 वमनपुर भागीरत निवासी गुरमेलप1 सिंह कईं सप्ताह पूर्व नेपाली बॉर्डर पर हुए गोलीबारी में घायल हो गए थे आज पूर्व विधायक पीतमराम सपा नेताओं के साथ पहुंचकर शोक सवेंदना व्यक्त की साथ इस दौरान सपा नेता तौफ़ीक खान ,सछास के नि.जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी,सपा नेता हाजी लाडले,आशीष सिंह उर्फ पप्पू,सुल्तान गाजी,इमरान,सैंकी आदि दर्जनो सपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर सवेंदना प्रकट की पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी इस मौके पर पूर्व विधायक पीतमराम ने पीड़ितो को उचित मुआवजा देने की मांग की साथ ही इस सम्बंध में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर अवगत कराने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button