उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

समाजवादी पार्टी द्वारा कादीपुर में मासिक बैठक का किया गया आयोजन

 सुल्तानपुर कादीपुर बताते चलें कि आज दिनांक 04/04/2021 को समाजवादी पार्टी कार्यालय कादीपुर में मासिक बैठक का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष कादीपुर अनीस अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव अलीम राईन एडवोकेट ने किया। बैठक में मुख्य मुददा पंचायत चुनाव 2021 में अपना भाग्य आजमा रहे सपा कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने में पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी निभाने को लेकर रहा। बैठक बहुत ही हंगामेदार रही। बैठक में मौजूद वार्ड नंबर- 8 के प्रत्यासी विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मैं लगातार बीस साल पहले से पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए अपना योगदान देते आया हूं। सीताराम यादव ने अपने संघर्षों और कार्यों का हवाला देते हुए उपस्थित लोगों से वोट और सपोर्ट करने का निवेदन किया। जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-2 के प्रत्यासी विधानसभा अध्यक्ष यूवजन सभा प्रमोद कुमार यादव डब्लू ने भी अपना समर्थन करने की अपील किया।
  बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाजी अब्दुल रशीद खान एडवोकेट ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव की जीत समाजवादी पार्टी की जीत होगी। हम सभी को एकजुट होकर पार्टी के समर्पित, वफादार, सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिताना चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा जितेंद्र प्रसाद मिश्र,  जिला कार्यकारिणी सदस्य अरूण कुमार कनौजिया, जिला अध्यक्ष किसान मजदूर सभा राहुल गौतम, ब्लाक महासचिव दोस्तपुर आजम सलमानी ब्लाक महासचिव कादीपुर नन्दलाल गौतम एडवोकेट, विधानसभा उपाध्यक्ष नफीस खान, विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी बसंत अग्रहरि, विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती अंकिता वर्मा, यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एडवोकेट, सुनील सिंह, विकास विक्रम सिंह, बृजेश कुमार गौतम, रविन्द्र मिश्र, नन्दलाल गौतम बैनामा लेखक, अब्दुल मन्नान खां, गुल्लू निषाद, दलसिंगार यादव, अजय यादव, शहजाद सलमानी, रोहित मिश्र, शेषनाथ यादव, बनवारी लाल भारती, सियाराम यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button