उत्तर प्रदेश

नायब सूबेदार हत्याकांड: अब संदिग्ध से होगी पूछताछ, सैन्य डॉक्टरों के बयानों से जोड़ेंगे कड़ी से कड़ी

लखनऊ,  Nayab Subedar Murder in Lucknow: भारतीय सेना की सबसे बड़ी मध्य कमान आफिसर्स मेस परिसर में हुई जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की हत्याकांड में संदिग्ध सूबेदार के बारे में कैंट पुलिस ने अहम जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने संदिग्ध सूबेदार का इलाज करने वाले चार सैन्य डॉक्टरों से पूछताछ की है। जल्द ही पुलिस उनसे मिली जानकारी के अनुसार कड़ी से कड़ी जोड़कर संदिग्ध से भी पूछताछ करेगी।

बता दें, बीती 26 फरवरी को कमांड आफिसर्स मेस के इंचार्ज 11 जीआरआरसी के नायब सूबेदार पेम्बा बहादुर शेरपा (44) की हत्या हो गई थी। पेम्बा बहादुर शेरपा के शव के 100 मीटर की दूरी पर 11 जीआरआरसी काही ईस्ट नेपाल के ईरम जिले के रहने वाला सूबेदार रमेश कुमार राई भी गंभीर हालत में घायल मिला था। सूबेदार रमेश के पास एक खुकरी भी मिली, जबकि मृतक पेम्बा बहादुर के पास एक कटर मिला, जिससे उसके गले पर वार किया गया था।

पुलिस यह मान रही है कि दोनों के बीच ही संघर्ष में पेम्बा बहादुर शेरपा की मौत हो गई थी। सूबेदार रमेश कुमार राई को मध्य कमान अस्पताल लाया गया, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बावजूद सेना के डॉक्टरों ने उससे पूछताछ करने से मना कर दिया। हालांकि, कैंट इंस्पेक्टर नीलम राणा ने सूबेदार रमेश कुमार राई का इलाज करने वाले चार सैन्य डॉक्टरों से पूछताछ की है। अब पुलिस संदिग्ध को अपनी कस्टडी में लेने के लिए सेना को पत्र लिखेगी। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि संदिग्ध से जल्द पूछताछ होगी। सैन्य डॉक्टरों से उसके उपचार को लेकर पूछताछ की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button