उत्तर प्रदेशपीलीभीत

समाजवादी पार्टी जनपद पीलीभीत की जिला कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन किया जायेगा,

        समाजवादी पार्टी  पार्टी के जिला महासचिव यूसुफ कादरी  ने बताया  इसके साथ ही पार्टी के 16 प्रकोष्ठाों के अध्यक्ष, जनपद की समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में नगर अध्यक्ष, विधनसभा क्षेत्रों में अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष सहित बूथ स्तर इकाई अध्यक्षों की घोषणा भी की जायेगी, इस हेतु तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। आगामी पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समजावादी पार्टी की 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन होगा जिसमें छः उपाध्यक्ष, 15 सचिव एक कोषाध्यक्ष व 27 जिला कार्यकारिणी सदस्य होयेंगे, इसकी तैयारियां की जा रही हैं। जनपद की समस्त नगरपालिका क्षेत्रों (पीलीभीत, पूरनपुर एवं बीसलपुर) व समस्त नगर पंचायत क्षेत्रों (न्यूरिया, मझोला, बरखेड़ा, जहानाबाद, बिलसण्डा आदि) में नगर अध्यक्ष नामित किये जायेंगे, इस पर मंथन किया जा रहा है। जनपद के समस्त चारों विधानसभा क्षेत्रों (सदर, पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर) में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी शीघ्र ही होगी, जिसकी तैयारियां जारी हैं। समाजवादी पार्टी के 16 प्रकोष्ठों (समाजवादी महिला सभा, युवजन सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी, अधिवक्ता सभा, व्यापार सभा, अल्पसंख्यक सभा, मजदूर सभा, शिक्षक सभा, सांस्कृतिक सभा, अनु.जाति/जनजाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सैनिक प्रकोष्ठ, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड व अन्य) के जिला अध्यक्ष पद पर नामित किये जायेंगे। जनपद के सातों ब्लाकों के अध्यक्षों के नाम पर भी तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही “एक बूथ = दस यूथ” की तर्ज पर बूथ स्तर कमेटियों का भी गठन होगा।इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय (नक्टादाना चैराहा स्थित) नये रूप में व्यवस्थित होगा जिसमे जनसम्पर्क हेतु कम्पयूटर/लैपटाप उपलब्ध होगा, साथ ही पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु घर-घर दस्तक देने हेतु सोशल साइट्स (फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि) से जुड़ने का क्रम जारी है।आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुये समस्त इकाइयों का शीघ्र ही गठन किया जाना आवश्यक है, इसी क्रम में वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों, जनप्रतिनिधियों  पूर्व पदाधिकारियों, कार्यकताओं व समर्थकों से राय मश्वरा जारी है। जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से संतुलन बना कर ही जिला कार्यकारिणी सहित अन्य इकाइयों का गठन किया जायेगा। चूँकि अगामी पंचायत चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव भी संभावित हैं अतः जिला इकाई 51 सदस्यीय होगी जिसको सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व जिला महासचित यूसुफ कादरी संयुक्त रूप से अनुमोदन हेतु शीघ्र ही प्रदेश कार्यालय भेजेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button