उत्तर प्रदेश

महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों को लगाई गई कोविड 19 टीके की दूसरी डोज

लखीमपुरखीरी।शासन के आदेशों के क्रम में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण का अभियान ब्लॉक ईसानगर में भी चलाया जा रहा है । इसी क्रम में हेल्थ वर्कर्स को कोविड 19 वेक्सीन की सेकंड डोज लगाई गई।इन सभी को पिछले माह 28 जनवरी 2021 को प्रथम डोज लगाई गई थी।वैश्विक महामारी कोरोना से पिछली साल से पूरा विश्व जूझ रहा है।देश में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कम समय मे भी उच्च क्वालिटी की वेक्सीन भारत समेत विश्व को उपलव्ध कराई गई थी।कोविड वेक्सीन का टीकाकरण अभियान 28 जनवरी से ब्लॉक ईसानगर जनपद खीरी में चल रहा है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर पर 26 जनवरी 2021को जिले से कोविड वैक्सीन की 1600 डोज प्राप्त हुई थी ओर 28 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुए दूसरे राउंड के टीकाकरण अभियान में जिले के समस्त ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण के अभियान की शुरुआत की गई थी। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भी कोविड वैक्सीन टीकाकरण का सेकंड डोज लगाया गया। यहां दो टीमें गठित की गई है। जिनमें प्रथम टीम का लक्ष्य 90 ओर दूसरी टीम का लक्ष्य 71 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। आज कुल लक्ष्य 161 में से 146 लोगो को टीके लगाए गए ।इस बाबत 2 टीमें गठित की गई है।प्रत्येक टीम में 6 सदस्य नामित है। आज के टीकाकरण में पुलिस विभाग और महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार का पूरा पूरा सहयोग मिला ।आज पहिले टीके की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 बी 0 के0 स्नेही को कोविड 19 की सेकंड डोज लगाकर सत्र की शुरुआत की गई। इनको टीम नंबर दो में रामदेवी ए0 एन 0एम 0द्वारा कोविडशील्ड का टीका लगाया गया । दूसरा टीका डॉ0 माधवलाल सुमन को ओर तीसरा टीका डॉ 0जितेंद्र बहादुर को लगाया गया ।इस दौरान अधीक्षक डॉ 0स्नेही ने बताया कि टीका पूर्ण सुरक्षित है इसको लगवाने से कोई भी परेशानी नही होती है।सभी कर्मचारी ध्यान से अपना टीकाकरण अवश्य कराए।आज यहां पर अधीक्षक डॉ0 बी0 के0 स्नेही डॉ जितेंद्र बहादुर ,डॉ0 एम 0एल0 सुमन ,डॉ0 आर0 बी0 गुप्ता ,डॉ0 इजहार आलम ,डॉ देवेंद्र शर्मा ,डॉ शादाब ,समेत कई स्वास्थय कर्मियों समेत महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड 19 वेक्सीन की सेकंड डोज लगवाई गई। डॉ0 स्नेही ने अपने सभी कर्मचारियों से भी अपील की है की सभी लोग टीकाकारण अवश्य कराए।इसमे कोई दिक्कत ओर परेशानी नही होती है।इस दौरान बीपीएम राहुल कुमार और बीसीपीएम के के राव द्वारा ऑनलाइन कोविन एप्प्स पर रिपोर्टिंग की।ऑब्जेर्वशन रूम में भी डॉ0 जितेंद्र बहादुर ओर ए0 के0 सिंह और अवदेश गुप्ता फार्मासिस्ट तैनात रहे।किसी मे भी कोई साइड इफेक्ट्स इस दौरान देखने को नही मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button