उत्तर प्रदेशकानपुर नगर-देहात

पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान 01 मार्च से 03 मार्च तक: डीएम

कानपुर देहात 25 फरवरी 2021
शासन के निर्देशों के तहत दिनाॅंक 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान अभियान के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस दिवस में कृषको की पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। गत अभियान के अन्तर्गत ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटावेस में नाम नही फीड हुआ है के प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण/त्रुटि सुधार हेतु दिनाॅंक 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा अवशेष लम्बित कृषकों के प्रकरणों हेतु शीघ्र सुधार व निस्तारण के लिए पुनः दिनाॅंक 01 मार्च से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस समाधान अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाये कि जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नही होने के कारण प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है वे किसान दिनाॅंक 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक कार्यालय अवधि में (सुबह 10ः00 बजे से सांय 5ः00 वजे तक) अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड/बैक खाते के विवरण के साथ पहुॅचे और अपना डाटा ठीक करायें। कृषि विभाग द्वारा इसका समाचार पत्रों मे प्रचार भी कराया जाये तथा आधार इनवैलिड तथा नाम मिसमैच के लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसिज भेजकर अवगत कराया जाये। प्रत्येक विकास खण्ड पर स्थित कृषि विभाग के राजकीय गोदाम पर कृषि विभाग तथा अन्य विभागों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों को यथा आवश्यकता 03 दिन के लिए तैनात किया जाये। जहाॅ किसानों की आधार संख्या को तथा आधार के अनुसार नाम को चउापेंदण्हवअण्पद पोर्टल पर तुरन्त ही दुुरूस्त किया जाये। जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किस्त प्राप्त हो रही है, किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण प्राप्त करते हुए उनका शतप्रतिशत सत्यापन कराते हुए उनका डाटा दुरूस्त कराया जाये। चउापेंदण्हवअण्पद पर जनपदीय उप कृषि निदेशक के लाॅगिन के अन्दर, इनवैलिड आधार करेक्शन और आधार के अनुसार नाम संशोधन की प्रगति प्रदर्शित होती है, उस पर प्रदर्शित हो रही सूचना के अनुसार उप कृषि निदेषक प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए लम्बित सभी प्रकरणों का समाधान किया जाये। यह समाधान मुख्य रूप से इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा, किन्तु इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं को लेकर किसान यदि विकास खण्ड पर पहुॅचता है तो, उसका भी यथोचित उत्तर/निराकरण, समाधान दिवस में ही कर दिया जायें। विकास खण्ड स्तर पर समाधान दिवस का संचालन, कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा किया जायेगा, उनके पर्यवेक्षण के लिए जनपद के श्रेणी-2 के ब्लाक अकबरपुर हेतु सहायक अभियंता लघु सिंचाई, मैथा हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, सरवनखेडा हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी, मलासा हेतु कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, राजपुर हेतु जिला उद्यान अधिकारी, अमरौधा हेतु जिला कृषि अधिकारी, सन्दलपुर हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डेरापुर हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, झींझक हेतु सहा0आयुक्त सहा0निबन्धक सहकारिता, रसूलाबाद हेतु जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अधिकारियों को नामित किया तथा निर्देशित किया है कि उप कृषि निदेषक अपने स्तर से निर्धारित प्रारूप पर इस कार्यक्रम की प्रगति समस्त विकास खण्डों से प्राप्त कर कृषि निदेशालय को भेजेगें तथा यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि दिनाॅंक 01 फरवरी से 03 फरवरी तक चले अभियान में कृषकों से प्राप्त शिकायतों का शतप्रतिशत समाधान हो चुका है व उन्हे बार-बार सम्पर्क न करना पडें़़। उन्होंने उपरोक्त समस्त नामित कर्मचारी/अधिकारियों को आदेशित किया है कि  पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत डाटावेस की त्रुटियों का समाधान कराना सुनिश्चित करें। जिससे किसानो को योजना का रूका हुआ लाभ पुनः मिलना आरम्भ हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button