उत्तर प्रदेशप्रयागराज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज के दौरे पर थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज के दौरे पर थे। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी भी थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। गगनभेदी नारों से सड़क के दोनों तरफ उपस्थित जनसमुदाय ने अपने नेता का जगह-जगह अभिनंदन किया। कठुआ गौसपुर, झलवा, ट्रिपल आईटी तिराहा पर श्री ज्वांटी यादव ने स्वागत किया। पीपलगांव का चौराहा पर यथांश केसरवानी ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया। रास्ते में एक छोटा बच्चा फूलमाला लिये खड़ा था जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास नहीं पहुंच पा रहा था। उस पर नज़र पड़ते ही श्री अखिलेश यादव ने गाड़ी रोककर उसको आशीर्वाद दिया।
लूकरगंज फ्लाईओवर के पास श्री काशान सिद्दीकी, रूपनाथ यादव एडवोकेट एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने साइकिल उठाकर श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया।
हाईकोर्ट चौराहे पर अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष श्री राकेश यादव एडवोकेट, राजेश शर्मा, नितिन पार्षद सहित अनेक अधिवक्ताओं ने श्री अखिलेश यादव का उत्साह से अभिनंदन किया। फ्लाईओवर के बाद श्री शिव यादव, मकसूद अहमद ने श्री अखिलेश यादव की फोटो के साथ स्वागत किया। इसी क्रम में चैफटका एकलव्य चैराहा पर अभिषेक यादव, सुश्री नेहा यादव, शैफ फरीदी ने फूलमाला से स्वागत किया।
रास्ते में विभिन्न स्थलों पर जनसमूह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को प्रतीकचिह्न देकर प्रयागराज आगमन पर आभार प्रकट किया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित पूर्व सांसद श्री सलीम शेरवानी के आवास पर विशिष्टजनों से मुलाकात कर उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर      श्री यादव ने 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये बूथस्तर पर मजबूती का निर्देश दिया। वहां उपस्थित प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सर्वश्री इन्द्रजीत सरोज, इफ्तिखार हुसैन, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायिका विजमा यादव एवं पूजा पाल, निधि यादव, संदीप पटेल, अनिल यादव, अब्दुल सलमान, महावीर यादव, संदीप यादव उपस्थित थे।
श्री यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राम पूजन पटेल के निधन उपरांत तेलियरगंज स्थित उनके घर जाकर पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद के आवास पर सर्वश्री पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल, विजय प्रताप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष सुश्री रिचा सिंह के गोविन्दपुर स्थित घर जाकर उनके माता जी की निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष श्री आदिल हमजा से उनके स्टेनली रोड स्थित आवास पर जाकर मिले।
सर्किट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने विभिन्न धरना प्रदर्शनों में जेल गये पार्टी नेताओं से मुलाकात किया जिनमें संदीप यादव, मुशीर अहमद, अखिलेश गुप्ता गुड्डा, जय शंकर रावत, शिवा केसरवानी शामिल थे।
बमरौली एयरपोर्ट पर वापसी के समय श्री हाजी परवेज टंकी, रवीन्द्र यादव, मनोज पाण्डेय, डाॅ0 पीयूष दीक्षित, हर्षित पाण्डेय, सहित अन्य लोगों ने बुके देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को इलाहाबाद आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री अखिलेश यादव प्रयागराज में दिनभर रहे। वह जहां-जहां गए वहां-वहां जनता सड़कों पर उनका अभिवादन करती रही। प्रयागराज अखिलेश जी को देखने के लिए उत्साहित दिखा। 2022 की आशा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का वायदा भी था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button