उत्तर प्रदेशकुशीनगर

लोहलगड़ी गांव में श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेन्दुरिया के टोला लोहलगड़ी गांव के लोहलांगड़ बाबा मंदिर के परिसर में महाबीर जी की मूर्ति स्थापना को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। :महाबीर जी की मूर्ति स्थापना को लेकर अगल बगल गाँवो में सारे लोग भक्ति मय में डूबे रहे। शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा उजारनाथ के चारों तरफ भ्रमण कर पुन: मूर्ति स्थापना होने वाले स्थान पर आकर समाप्त हो गई। मूर्ति स्थापना करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्त कलश यात्रा निकालने को ललायित रहे। शुक्रवार को प्रात: एकत्रित होकर कलश यात्रा लोहलङ्ग बाबा के स्मृति चिन्ह पर लोहलगड़ी सेन्दुरिया गगलवा धारमठिया उजरनाथ,से कुंवारी कन्याओं ने सर पर कलश लेकर लोहलगड़ी गांव से चलकर देवरिया ,उजारनाथ ,बाजार, पकड़ी गोसाई राजापाकड़ ,गुरवलिया होते हुए दुमही आदि गांव में भ्रमण करते हुए पुन:लोहलगड़ी आकर समाप्त हुई। इस कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, बैंडबाजा भी शामिल थे। कुंवारी कन्याएं एवं श्रद्धालु भक्त सिर पर कलश लेकर महाबीर के जयकारों के साथ चल रहे थे। देवरिया वृत सेन्दुरिया बुजुर्ग गगलवा मोगलपुरा एवं उजारनाथ गांव सहित आसपास के गांव में पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कलश यात्रा के बाद लोहलङ्ग बाबा के परिसर में महाबीर की मूर्ति की स्थापना भी की गई। इस मौके पर पूरा गांव जयकारों से गूंजता रहा। इस कलश यात्रा में हिन्दू युवा वाहनी जिला संयोजक चमन यादव ,जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी व प्रधान संघ अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,नन्दलाल विद्रोही, शेलेन्द्र यादव,आयोजक अंकुश गुप्ता ,सुनील पटेल, लक्ष्मण गुप्ता उमेश यादव प्रभु यादव,जाहिर अंसारी,असलम अंसारी,बसीर अंसारी,पिंटू यादव,अजय,मद्देशिया, राजनेता शिवकुमार सुनील पटेल राहुल गुप्ता हरिगोबिन्द चौबे नरेश पटेल कुंदन पटेल सन्तोष पटेल कांत श्रीवास्तव, लखेंद्र चौहान, सुनील राजभर, दुर्ग विजय, राजेश, श्रीराम संदीप, मनोज, अशोक , आदि गांव के लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button