उत्तर प्रदेश

पूरनपुर में चील और उल्लू मरने से मचा हड़कंप

पूरनपुर नगर और गांव क्षेत्र में दो चील और एक उल्लू के मरने से बर्ड फ्लू का शोर फिर एक बार तेज हो गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लगातार पक्षियों के मरने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू के पैर पसारने की आशंका जताई जा रही है।
शेरपुर में पक्षियों के मरने के बाद क्षेत्र में लगातार पक्षियों की मौत से लगातार बर्ड फ्लू की दहशत कायम है। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कायस्थान में एक इंटर कॉलेज के पास दो चील पेड़ से गिरकर अचानक मर गई। पक्षियों के मरने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर दर्जनों लोग पहुंच गए। इसके अलावा पूरनपुर बंडा हाईवे पर जनकापुर के पास खेत में कुछ लोगों ने मृत उल्लू देखा तो उनमें खलबली मच गई। बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर सूचना पशुपालन विभाग को दी गई, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। इससे पहले कैशोपुर, लुकटिहाई, कसगंजा, गुलडिया भूप सिंह सहित कई गांव में भी मृत पशु पक्षियों के शव मिल चुके हैं। एक दिन पहले भी केशवपुर मोड़ के पास एक उल्लू का शव मिला था था। डिप्टी सीवीओ डॉक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया मामले की जानकारी नहीं है। जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button