उत्तर प्रदेश

बदरका चौकी इंचार्ज व सिपाहियों में आपस मे टकरार 6 सिपाही हटे चौकी में लटका ताला।

संवादाता – देवेंद्र तिवारी ( कल्लू पण्डित ) की रिपोर्ट

अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका गांव मे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद इस्मार्क प्रांगड़ में पुलिस चौकी मे बुधवार रात चौकी दरोगा व सिपाही आपस मे भिड़ गए। फजीहत से बचने के लिए 6 सिपाहियों बदरका चौकी से हटा कर थाने में संबर्द्ध किया गया। पूरा मामला यह है कि चार दिन पहले चोरी का माल बेचने व खरीदने वाले कबाड़ की दुकान के संचालक पकड़ने व छोड़ने पर ही यह बदरका चौकी चर्चा में आई थी और इस चर्चा की जांच अभी चल ही रही मामला 31 जनवरी की रात बन्थर का है। बन्थर निवाशी गोलू सिंह के हाते से टैक्टर की बैट्री समरसेबुल पम्प व अन्य पुर्जे चोरी हो गये थे बन्थर निवाशी गोलू सिंह ने इस मामले की लिखित तहरीर बदरका चौकी में दी थी। इसमे पुलिस ने अगले दिन चोरी करने वाले 3 नाबालिक व माल खरीदने वाले कबाड़ी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में ले लेने के बाद शाम को सभी को छोड़ भी दिया गया। और इसी दौरान माल खरीदने वाले कबाड़ी के पिता का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमे वो 6 हजार रुपये पुलिस को देकर बेटे को छुड़ाने की बात कर रहा बन्थर निवाशी पीड़ित गोलू सिंह ने एस. पी आनंद कुलकर्णी व आई .जी लक्ष्मी सिंह इस से मिल कर इस मामले की शिकायत की थी। आईजी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एसपी ने सीओ बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया को इस मामले की जांच सौंपी। और इसी जांच से खीझे बदरका चौकी प्रभारी व सिपाहियों में तिखी टकरार हो गई। और यह मामला अचलगंज थाना प्रभारी अतुल तिवारी तक पहुँचा तो उन्होंने बदरका चौकी में तैनात सिपाही ब्रजेश यदुवंशी , अजय सिंह , कृष्ण कुमार , संजय , कमलेश , व अभिमन्यु गुप्ता को बदरका चौकी से हटा कर थाने सम्बद्ध किया उसके बाद क्षेत्र की अलग अलग चौकियों में सिपाहियों की तैनाती दे दी गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया रात में पुलिस कर्मियों के बीच झगड़े की जानकारी हम तक नही है और सीओ बीघापुर कृपाशंकर कनौजिया से इस मामले की भी जांच कराई जाएगी। सीओ कृपाशंकर ने बताया कि जांच में पत्ता चला है कि चोरी का आरोप लगाने वाले गोलू सिंह ने आरोपियों को धमकाकर बयान का वीडियो बनवाया औऱ वायरल करा दिया। और इस मामले की जांच कर एस पी को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button