सुल्तानपुर

*ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से आपत्रो के अकाउंट में आवास योजना की प्रथम किस्त*

संवाददाता मो इमरान खान
सुल्तानपुर केंद्र व प्रदेश की सरकार भले ही गरीबों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य पीएम आवास तथा सीएम आवास योजना संचालित की हो लेकिन यहां ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे घाघ शीर्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चंद कमीशन की बदौलत प्रधान के चहेतों अथवा अन्य  अपात्र लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ देने से नहीं चूक रहे हैं। शासन ने पीएम आवास तथा  सीएम आवास योजना में ही गरीब पात्रों को लाभ देने का आदेश भले ही जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हो लेकिन यह योजना अब भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी की कार्यशैली के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही हैं। जिले के ब्लॉक धनपतगंज की ग्राम पंचायत कनेहटी का मामला प्रकाश में आया है ग्राम पंचायत के निवासी निजामुद्दीन सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी की काली करतूत के चलते पीएम आवास योजना का लाभ  अपात्र लोग उठा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया ब्लॉक कर्मचारी के कमीशन खोरी में लिप्त रहने के कारण आवास सूची में गांव के उन  आपात्रों का नाम आवास सूची में शामिल किया गया है जिनके पास चार पहिया वाहन पक्के मकान बाहर के प्रांतों में अच्छी सैलरी पा रहे हैं किंतु कमीशन की बदौलत उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है ग्राम पंचायत के वास्तविक आवास के पात्रों को लाभ नहीं दिया जा रहा है जिनके पास रहने को घर नहीं है खाना बनाने के लिए घर में स्थान नहीं है झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे हैं पीएम आवास की जारी सूची में ब्लॉक कर्मचारी ने ग्राम प्रधान की मिलीभगत करके उन्हीं के चहेतों का नाम आवास सूची में डालकर उन्हें आवास का लाभ दिला दिया गया। ग्राम प्रधान की काली करतूत के चलते  रसूख दा रो ने गरीबों के हक पर कब्जा कर लिया है।
सूची में नाम शामिल करने के पूर्व ही ग्रामीणों ने की थी जिलाधिकारी से शिकायत ग्राम पंचायत  कनेहटी के ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को लगभग आधा दर्जन शिकायती पत्र देखकर सूची से आपात्रों का नाम हटाए जाने की मांग की  गई थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी धनपतगंज को जांच करने के आदेश दिए थे किंतु ब्लॉक के अधिकारियों ने पीएम आवास सूची में की गई धांधली की जांच तक नहीं करवाई और कर्मचारी की मिलीभगत से आनन-फानन में  आपात्रों के खातों में आवास योजना की प्रथम किस्त भिजवा दी फिलहाल आवास योजना में की जा रही धांधली का मामला उजागर होने के बाद तूल पकड़ लिया है।बार-बार शिकायत मिली पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को लताड़ा
एम आवास सूची में की गई धांधली में जांच न करने के मामले में कने हटी ग्राम पंचायत के ग्रामीण पुनः मुख्य विकास अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो मुख्य विकास अधिकारी ने जांच में हीला हवाली करने वाले खंड विकास अधिकारी धनपतगंज को खूब खरी-खोटी सुनाई और तत्काल जांच करने के आदेश दिए। इधर ग्राम पंचायत के ग्रामीण जांच करवाने की खातिर मुखर हो गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आवास सूची में आ पात्रों का नाम हटाया नहीं जाएगा तब तक वह लोग शांत नहीं बैठेंगे आगर जिले के अधिकारियों से न्याय नहीं मिला तो गांव के ग्रामीण न्यायालय की शरण में जाएंगे देखना है सुल्तानपुर जिले के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर कितना सार्थक कदम उठाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button