उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में खरीद की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

लखनऊ: 01 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में खरीद की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य ई-पॉप मशीन (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइण्ट ऑफ परचेज) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी प्रबन्ध समय से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीद प्रक्रिया में ई-पॉप मशीनों के प्रयोग के सम्बन्ध में कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने एम0एस0पी0 के तहत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यवाही की विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने अभ्युदय योजना के संचालन की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में समस्त मण्डल मुख्यालयों पर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जानी है। उन्होंने इसके दृष्टिगत सभी प्रबन्ध प्राथमिकता पर किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, सचिव मुख्य मंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button