तालिबान के समानांतर सरकार बनाने का ऐलान
अफगानिस्तान में तालिबान की केयर टेकर सरकार बन गई है। अब तालिबान विरोधी गुट ने मौजूदा सरकार को अवैध करार दिया है और एक समानांतर सरकार बनाने का ऐलान किया है। पंजशीर घाटी में तालिबान के खिलाफ विद्रोही गुट का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने तालिबान के समानांतर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। विद्रोही गुट की तरफ से कहा गया है कि हम यहां एक वैध और ट्रांजिशनल प्रजातांत्रिक सरकार बनाएंगे। यह वैध सरकार लोगों के मत से बनेगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वीकार की जाएगी।
रजिस्टेंस फ्रंट की तरफ से कहा गया है कि तालिबान की यह अवैध सरकार अफगानिस्तान के लोगों के लिए कतई ठीक नहीं और इससे यहां अस्थिरता आएगी। यह अफगानिस्तान की शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। इससे पहले अहमद मसूद ने अपना एक वीडियो भी जारी किया था और इस वीडियो में उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कहा था।
रजिस्टेंस फोर्स ने ग्लोबल एजेंसी यूएन, यूएनएचआरसी, ईयू और अन्य संगठनों से अपील की है कि वो तालिबान को सपोर्ट ना करें। इससे पहले तालिबान ने सोमवार को कहा था कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, विद्रोही गुट इसे गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पंजशीर घाटी पर तालिबान का पूरी तरह से कब्जा नहीं हुआ है।