Flash Newsउत्तराखंड
उत्तराखंड आपदाः रेस्क्यू टीम को अबतक मिले 32 शव, 8 की शिनाख्त

देहरादून, 09 फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद से आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य कर रही टीमों को अबतक कुल 32 शव मिले हैं। इनमें 8 शवों की शिनाख्त हो गई है और 197 लोग अभी भी लापता बताए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह आपदा प्रभावित सीमांत गांव रैणी एवं लाता जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां के ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त भी किया।
मुख्यमंत्री ने चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को निर्देश दिए कि कनेक्टीविटी से कट गए गांवों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न रहे। रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी में जोशीमठ ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांवों का सड़क से सम्पर्क टूट गया था। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में आपदा में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने तपोवन में किया रात्रि विश्राम
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सोमवार देर शाम तपोवन जोशीमठ पहुंचे थे। वहां उन्होंने आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया और राहत कार्यों में लगे सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही देर शाम विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे रेस्क्यू आपरेशन की समीक्षा की थी। उन्होंने तपोवन में ही रात्रि प्रवास भी किया था।