900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के एक को किया गिरफ्तार

क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल
उन्नाव पुलिस कप्तान के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे बांगरमऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी l
उन्नाव जनपद की थाना कोतवाली बांगरमऊ मे अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश मे चलाए गए अभियान मे बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने अपनी टीम के साथ करीब 102 पेटी अंग्रेजी शराब की जिसकी मात्रा करीब 900 लीटर को मुखबिर की सूचना पर एक शराब कारोबारी अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र स्व. गोपाल निवासी रतुवाडा थाना सुडोरा जनपद यमुना नगर हरियाणा को ट्रक नंबर HR 69A 6564 मे 102 पेटी अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 904.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कस्बा गंजमुरादाबाद के पास बने नए पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया गया l
इस घटना के संबंध मे बांगरमऊ कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या आबकारी अधिनियम मे 224/2020 धारा 60/72 पंजिकृत करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया l