लूट की योजना बना रहे तीन शातिर लुटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार—–औरास
क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल
उन्नाव पुलिस कप्तान के द्वारा चलाये जा रहे अभियानों मे आज औरास थाना प्रभारी राज बहादुर ने शातिर चोरो के गिरोह का किया बड़ा खुलासा l
उन्नाव जनपद सहित कोई जनपदों मे लूट डकैती जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके तीन शातिर लुटेरो को लूट की घटना का प्लान बनाते हुवे धर दबोचा
औरास थाना प्रभारी राज बहादुर ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर टियर बंम्बी के पास बने एक कमरे से धर दबोचा लूट की योजना बना रहे लुटेरो के पास से पुलिस को अवैध देशी तमंचे व कारतूस भी बरामद हुवे l
पुलिस को कड़ाई se पूछताछ मे लुटेरो ने अपने द्वारा की गई कई जनपदों की घटनाओं को भी काबुल किया है तीनो शातिर लुटेरो ने जनपद हरदोई,लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव सहित कई जनपदों मे लूट की घटनाओं को अंजाम देना शिवकार किया गया लुटेरे पप्पू ने 03/06/2020 को मुकदमा अपराध संख्या 64/2020 धारा 307/504 आई पी सी की धटना को सिवकार किया गया l
गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्तों के खिलाफ थाना औरास में मुकदमा अपराध संख्या 70/2020 धारा 399/402/ पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l
गिरफ्तार किए तीनो लुटेरो के पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक हाथियारो को भी बरामद किया है
वही तीनो लुटेरो का आपराधिक इतिहास भी बड़ा पुराना है l
एक अदद तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस अभियुक्त पप्पू यादव के पास से बरामद किया गया l अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा 71/2020 धारा 3/25आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया
एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस अपराधी अवधेश के कब्जे से बरामद किया गया अपराधी के खिलाफ औरास थाने में मुकदमा अपराध संख्या 72/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया l
एक 315 बोर का अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस लुटेरे जोधि उर्फ अजोध्धि के पास से बरामद किया गया लुटेरे के खिलाफ औरास थाने में मुकदमा अपराध संख्या 73/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज करके तीनो शातिर लुटेरो को जेल भेज दिया गया l
वही तीनो लुटेरो के खिलाफ उन्नाव जनपद सहित हरदोई, सीतापुर, लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों मे लूट डकैती फिरौती जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज है
पप्पू यादव पुत्र रामपाल निवासी उदेत खेड़ा थाना कोतवाली औरास जनपद उन्नाव, औंधेश पुत्र प्रभु कल्हेपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई व जोध्धि उर्फ अजोध्धि पुत्र अंगनु निवासी सिरदार नगर बेसहरा थाना कासिम नगर जनपद के ये तीनो निवासी हैं l