उन्नाव
लावारिश मिली लड़की की पहचान कराने का पुलिस कर रही प्रयास—–कोतवाली सदर
क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल
उन्नाव जनपद के थाना कोतवाली सदर मे एक करीब 6 वर्षिय नाबालिक लड़की कोतवाली पुलिस को लावारिश हालत मे लड़की अपना नाम वैष्णवी पुत्री शंकर बता रही है कोतवाली पुलिस ने प्रेस विग्यप्ति जारी करके जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क करके लड़की की पहचान कराने का प्रयास कर रही है वही कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने एक मोबाइल नम्बर 9454404368 जारी करके पुलिस से संपर्क करने का निवेदन किया है ताकि लावारिश बरामद हुवी लड़की को सुरक्षित उसके घर भेजा जा सके l