मौरावां में जय श्री राम के उद्घोष के साथ रामनवमी पर निकली परंपरागत भव्य शोभायात्रा
लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया
रिपोर्ट -शशिकान्त शुक्ल मौरावां उन्नाव । नगर पंचायत मौरावां में श्री राम जन्मोत्सव श्रद्धा ,भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में परंपरागत शोभायात्रा निकाली गई। जो मोहल्ला चंदन गंज बाजार के श्री हनुमान मंदिर से शुरू होकर अनाज मंडी पहुंची और वहां से पुराने पेट्रोल पंम्प से वापस होकर पक्का तालाब ,नगरमोहल्ला , महाराजा मोड़, बेनीगंज , शिवपुरा, बखरी, चौधरिन टोला ,बरगदी टोला, पुराना डाकखाना, सुनारन टोला, पठकीटोला आदि मोहल्लों का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर में ही समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में भक्तगण हाथों में भगवा ध्वज वहां पताका लिए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। इसमें विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल थी और लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे । शोभा यात्रा में सबसे आगे घुड़सवारों का दस्ता आकर्षण का केंद्र था। शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसमें कस्बा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मे मा.अनिल सिंह विधायक पुरवा ,उत्तम चंद्र लोधी भाजपा नेता ,कुवांर विवेक सेठ ,संजय शुक्ला ,नवनीत शुक्ला ,सभासद ,संतोष शुक्ला दिनेश चौरसिया सनीसेठ सभासद ,मदन चौरसिया मण्डल महामंत्री विवेक सोनी मण्डल उपाध्यक्ष ,महेंद्र सिंह मण्डल मंत्री धीरू सिंह ,अवधेश दीक्षित शंकर सिंह सन्तोष सिंह , पंकज लोधी ,कुलदीप अवस्थी ,प्रवणो शुक्ला ओमू त्रिपाठी पंकज सिंह राहत त्रिपाठी आदि लोग शामिल हुए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आया।