उन्नाव
थमने का नाम नही ले रहा है लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओ का शिलशिला
क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल पब्लिक की लहर
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आयेदिन होती रहती है दुर्घटनाए अब तक उन्नाव की सीमा मे करीब सैकड़ो लोगो को मौत के गाल मे पहुँचा चुका है आगरा एक्सप्रेसवे
आज सुबह करीब 9 बजे लखनऊ आगरा हाइवे पर थाना औरास क्षेत्र मे प्रवासि मजदूरों को घर ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार दर्जनों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई
पुलिस प्रशासन व आसपास के लोगो की मददत से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औरास में भर्ती कराया गया है
जहाँ उनका इलाज चल रहा है जनकारी मे पता चला कि बस में कुल 56 सावरिया मौजूद थी जिनमे से 15 बच्चे भी सवार थे ये सभी लोग हरियाणा व राजस्थान से अपने गाँव पश्चिम बंगाल जा रहे थे तभी अचानक बस चालक को झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई
हादसे इतना खतरनाक था कि लगभग एक घंटे तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बाधित रहा
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की घटना की जानकारी जैसे ही औरास थाना प्रभारी राज बहादुर को हुवी तो अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुवे मौके पर पहुँच चगए और घायलो को बस से निकाल करके ईलाज के लिए भेजवाया क्रेन को बुलाकर बस को सीधा करके यातायात को खुलवाया जनकारी मे पता चला कि बस में सवार प्रवासी मजदूरों को उनके घर छोडने के लिए 4500 रुपये प्रति सवारी वसूले गए है। यह सारी जानकारी प्रवासी मजदूरों ने खुद बताई
घटना की सूचना पर पहुँचे उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा व सी ओ बांगरमऊ गौरव ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुचाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया ताकि सभी प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके घरों को भेजा जा सके खैर गलिमत रही कि इस सड़क हादसे मे किसी भी मजदूर की जान नही गई l