चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान के साथ वांछित चोर गिरफ्तार*
जिला क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल पब्लिक की लहर उन्नाव संवाद: जनपद के
पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा वांछित चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* उ0नि0 बृजेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा आज दिनांक 31/07/2021 को मु0अ0सं0 222/2021 धारा 380/411/454 भादवि0 में वांछित अभियुक्त छोटू पासी पुत्र छेदीलाल पासी नि0 मो0 अलीगंज कस्बा मोहान थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को लखपेड़ा चौराहा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के निशांदेही पर हीरो मो0सा0 फ्रन्ट साकर के 02 राड, मो0सा0 इन्जन का एक ब्लाक , हीरो मो0सा0 के पीछे वाले 02 साकर जिसपर लाल कलर की सीविंग लगी है, स्टेयरिंग कैंची 01 लोहे का, हैन्डिल मो0सा0 का 01, रिन्च इस्तेमाली 1417, रिंन्च इस्तेमाली 1819,
पाना 1819, पेचकस पुराना बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
छोटू पासी पुत्र छेदीलाल पासी नि0 मो0 अलीगंज कस्बा मोहान थाना हसनगंज जनपद उन्नाव l
*बरामदगी का विवरण-*
1. हीरो मो0सा0 के फ्रन्ट सॉकर के दो रॉड
2. मो0सा0 का एक ब्लाक इंजन
3. हीरो मो0सा0 के दो पीछे वाले सॉकर
4. स्टेयरिंग कैंची 01 लोहे का
5. हैण्डिल एक 6. रिन्च इस्तेमाली 1417 7. रिंन्च इस्तेमाली 1819
8. पाना 1819
9. पेचकस पुराना l