चार सौ मीटर बन रहा खडंजा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना
पब्लिक की लहर से देवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट अचलगंज क्षेत्र में शनिवार को विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण के मवइया माफी गांव में ही हो रहे एक खड़ंजे के निर्माण कार्य का अवलोकन करने जिला अधिकारी उन्नाव व सीडीओ गांव पहुंचे । मवईया गांव से लेकर एक खेत तक चार सौ मीटर बन रहा खड़ंजा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।मवइया माफी गांव में बरगदिया तालाब से राजन शुक्ल के खेत तक निर्माणाधीन खड़ंजे का गांव मे व्यापक विरोध हो रहा है। गांव के लोग इसकी उपयोगिता पर सवाल उठा रहे है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों तक को ज्ञापन दिये जा चुके हैं । शनिवार को चार लाख साठ हजार की लागत से बन रहे खड़ंजे का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार,सीडीओ दिव्यांशु पटेल समेत तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंचे । इसके पहले भी एसडीएम समेत कई अधिकारी उस खड़ंजे का निरीक्षण कर चुके हैं । बड़ी जद्दो जहद के बाद आखिर कार खड़ंजे का निर्माण शुरू हो गया। दरअसल जिस खड़ंजे के निर्माण में जनपद के आला अधिकारी इतनी रुचि दिखा रहे है । वहा के निवासियों मे चर्चा विषय बना रहा