खण्ड विकास अधिकारी असोहा का कारनामा
सहायक विकास अधिकारियों के आवास,रहने को दिया सिपाही को, परिवार सहित रह रहा सिपाही
असोहा विकास खण्ड में लाखों की लागत से सहायक विकास अधिकारियों के लिए जर्जर हो चुके आवासों की रिपेयरिंग चल रही। कुछ पूर्ण हो चुके आवास को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने अनैतिक रूप से असोहा थाने में तैनात एक सिपाही को परिवार सहित रहने को दे दिया। जिसमें उक्त सिपाही परिवार सहित रह रहा है।
बताते चलें कि असोहा विकास खण्ड मुख्यालय पर कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बने आवास काफी जर्जर हो गए थे। पंचायती राज विभाग ने जर्जर आवासों को देखते हुए ।लगभग 17 लाख रुपए आवासों के मरम्मत के लिए दिये थे। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी के आवास सहित कर्मचारियों के आवास व बाउंड्री की मरम्मत होनी थी। ब्लाक मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी जे ई एम आई, जे ई आर एस, एडीओ एस पी, एडीओ आई एस बी, एडीओ पंचायत सहित 14 ग्राम पंचायत अधिकारी व 5 तकनीकी सहायक कार्यरत है।
ब्लाक में बने आवासों में बैठने की जगह कम होने के चलते एक एक कमरे में तीन से लेकर चार चार कर्मचारी बैठते है।
ऐसे मे सिपाही को आवास देना अधिकारियों व कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करना है
इस सम्बंध में जब असोहा खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि
सिपाही ब्लाक में बने आवास में रह रहा है इसकी शिकायत हमसे किसी ने नहीं की ।यदि कोई शिकायत करता है तो देखा जाएगा।
इसी संबंध मे जब मुख्य विकास अधिकारी आर पी प्रजाति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जाँच कराते हैं जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।