उन्नाव

उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत टास्क फोर्स की बैठक

PL NEWS उन्नाव 29 जून 2021 (सू0वि0) आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ के अन्तर्गत ऐसे बच्चे, जिनके माता/पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी के संक्रमण/प्रभाव से मृत्यु हो गयी है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हो अथवा होने के बाद भी वह उन्हें अपनाना न चाहें या अपनाने में सक्षम न हो, के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों (आयु 18 वर्ष पूर्ण होने अथवा इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होने तक, जो भी पहले आये) को रू. 4000.00 प्रति माह की दर से धनराशि प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त कक्षा 09 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को लैपटाॅप/टैबलेट एवं बालिकाओं को विवाह के समय रू. 101000.00 (रू. एक लाख एक हजार मात्र) की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जायेगी। बैठक में शासनादेशानुसार उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी से सत्यापनोपरान्त प्राप्त श्रेणी के 17 आवेदन पत्रों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें से 16 आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा योजनान्तर्गत लाभान्वित/धनराशि प्रदान किये जाने की संस्तुति प्रदान की गयी एवं एक आवेदन पत्र उपजिलाधिकारी के सत्यापन में अपात्र पाया गया, जिस कारण उसे लाभान्वित कराये जाने की संस्तुति प्रदान नहीं की गयी। बैठक में श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी, डाॅ0 गोपीकृष्ण तिवारी प्रभारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्री संजय कुमार मिश्र संरक्षण अधिकारी, श्री अवधेश कुमार विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती ज्योति मिश्रा, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर आदि उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button