उन्नाव
अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार करके भेजा जेल—-सफीपुर
क्राईम ब्यूरो भानू सिंह चन्देल
उन्नाव पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अवैध कारोबार व अवैध असलहों की रोकथाम के करने के लिए अभियान मे सफीपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार l
जनपद की थाना कोतवाली सफीपुर प्रभारी अशोक पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर संदीप उर्फ बउवा यादव पुत्र सुख्खा निवासी बेलरवा मजरा नरहरपुर थाना सफीपुर के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मुकदमा अपराध संख्या 197/2020धारा 3/25आयुध अधिनियम मे दर्ज करके जेल भेज दिया l