सुल्तानपुर
समाजसेवी पप्पू रिजवान ने राहगीरों के लिए लगाया पौशाला
शालीमार मैरिज लांन के सामने अनवरत चलाया जा रहा ठंडा पानी और गुड़ व मिष्ठान शिविर
सुलतानपुर।गर्मी के आलम में राहगीरों के लिए राहत भरी खबर हैं ।लखनऊ,वाराणसी लिंक मार्ग गभडिया रोड स्थित शालीमार मैरिज लांन के सामने समाजसेवी पप्पू रिजवान का शीतल जल व मिष्ठान का शिविर लगाया गया हैं ।जो अनवरत चल रहा है। प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक राहगीरों के लिए शालीमार मैरिज लांन के सामने ठंडा पानी गुड़ ,मिष्ठान व बिस्किट खिलाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाने का काम समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा किया जा रहा हैं ।कडाके की गर्मी से बचने के लिए मैरिज लांन में भी राहगीरों के लिए घंटे आधे घंटे रूकने की व्यवस्था की गई हैं ।सुबह से शाम तक समाजसेवी के परिजन व सहयोगियों के द्वारा आने,जानेवाले राहगीरों को रोककर उन्हे पानी पिलाया जा रहा हैं ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने दूरभाष पर बताया की प्यासों को पानी पिलाना बहुत पुनीत कार्य हैं ।उन्होने कहाकि इस भीषण गर्मी में साईकिल ,रिक्शा बाइक तथा पैदल लोग चल रहें हैं ।लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई पडता हैं की गर्मी से बेहाल हैं ।ऐसे में यदि उन्हे एक गिलास पानी मिल जाता हैं ।तो प्यास बुझाने के बाद जो सुकून मिलता हैं ।उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता हैं ।