सुल्तानपुर
*सड़क पर गंदे पानी के जमाव से उठ रही सडांध, बीमारियों का बढ़ रहा खतरा*
संवाददाता मो इमरान खान
कुड़वार/सुलतानपुर-कस्बा कुड़वार से अलीगंज (लिंक लखनऊ रोड़) पर सड़क पर गंदे पानी के ठहराव के चलते अलीगंज रोड़ स्थित मंगापुर “परशुराम विश्वकर्मा”के घर के सामने मुख्य मार्ग पर कीचड़युक्त गंदा पानी जमा होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गंदे पानी के जमाव के चलते कीचड से उठने वाली सडांध के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। साथ ही आए दिन राहगीर कीचड़ में गिरते गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। आस-पास रहने वालो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद जिम्मेदारों ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण लोगों में भारी रोष है। सूत्रों की माने तो प्रधान से लेकर सफाई कर्मी तक सड़क पर जमा गंदे पानी और कीचड़ को साफ-सफाई करवाने और स्थाई व्यवस्था करवाने को लेकर गंभीर नही है।