सुल्तानपुर
विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता मे समाजवादी पार्टी की हुई मासिक बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट प्रेम शंकर पाण्डे
कादीपुर सुलतानपुर कादीपुर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में दिन शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए भाजपा ग्रामसभा अध्यक्ष पद और पार्टी छोड़कर आलोक दूबे, और निषाद पार्टी छोड़कर रामचेत निषाद, और शशिकिरन महिला शिक्षक ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों को पार्टी का झंडा देकर और माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। बैठक में नवनियुक्त महिला सभा की विधानसभा सभा अध्यक्ष श्रीमती अंकिता वर्मा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव नसीर अहमद और सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष राहुल गौतम का तमाम पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक का संचालन करते हुए विधानसभा महासचिव अलीम राईन एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार किसान चौपाल, किसान घेरा, ट्रैक्टरों की रैली, यूवा घेरा कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सक्रिय योगदान के लिए उन्हें बधाई और धन्यवाद देते हुए आभार जताया। विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में हर वर्ग के लोगों का मान सम्मान है और आप सभी के सहयोग से ही पार्टी मजबूत होगी। विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने सेक्टर अध्यक्षो से गांव में जाकर बैठक करके पार्टी की नीतियों रीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कादीपुर अफजल अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान जैसे तमाम नेता इस भाजपा सरकार में सच बोलने की वजह से जेल में बंद हैं। भाजपा सरकार सच बोलने वालों से डरती है। बैठक में पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला सचिव भैयाराम मौर्य, जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, जिला सचिव बलराम राजभर, पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाजी अब्दुल रशीद खान एडवोकेट, पूर्व प्रदेश सचिव महिला सभा श्रीमती एरावती शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव महिला सभा श्रीमती उषा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्गावती देवी, रीता भारती, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा जितेंद्र प्रसाद मिश्र, रामबहाल यादव, मीडिया प्रभारी रामदेव यादव एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता सभा सुरेश नारायण यादव एडवोकेट, ब्लाक अध्यक्ष कादीपुर अनीस अहमद, ब्लाक अध्यक्ष दोस्तपुर अरविन्द यादव, ब्लाक अध्यक्ष अखण्डनगर रमाशंकर राजभर, ब्लाक अध्यक्ष करौंदी कला अनिल यादव, ब्लाक महासचिव नन्दलाल गौतम एडवोकेट, ब्लाक महासचिव दोस्तपुर आजम सलमानी, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अजीमुद्दीन सिद्दीकी, धीरज जैसवार, अरूण कनौजिया, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जिला सचिव युवजन सभा विशाल यादव, हनुमान यादव, रवीन्द्र मिश्र, अशोक दूबे, विकास वर्मा, अजय यादव, संजय यादव, सईद अहमद, पवन सिंह, हरिप्रसाद यादव एडवोकेट, मनीषा अग्रहरि, बसंत अग्रहरि, धर्मेन्द्र कुमार यादव, मोहम्मद शहजाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।