विकास कार्यों का हिसाब मांगने पर भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बुजुर्ग को पीटा|
सुल्तानपुर, योगी सरकार में विकास कार्य का हिसाब मांगने वाले बुजुर्ग ग्राम विकास अधिकारी वह प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर घर में घुसकर जमकर पीटा बुजुर्ग ने कुड़वार थाने में शिकायत की लेकिन अभी तक बुजुर्ग की शिकायत पर भ्रष्ट प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर द्वितीय गांव से जुड़ा है इसी गांव के रहने वाले रजी हैदर पुत्र वसी हैदर ने ग्राम प्रधान वह सेक्रेटरी से सिर्फ इतना पूछा कि जब गांव में कई लोगों का शौचालय बना था पहले से तो उनके नाम पर नया शौचालय बनाने की धनराशि सरकार से क्यों ली गई और जिसकी कॉलोनी पहले से पास हुई थी उसको दोबारा कॉलोनी दिला कर सरकारी धन क्यों हड़पा गया बस इसी बात से नाराज होकर ग्राम प्रधान इलियास उर्फ गुड्डू सेक्रेटरी इमरान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर रजी हैदर को घर पर जाकर लात मुक्को से बुरी तरह मारा-पीटा जब उनका नाती बचाने आया तो उसे भी मारापीटा और अवैध असलहा से फायरिंग भी की रजी हैदर का कहना है कि उन्होंने थाने पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई रजी हैदर ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान इलियास उर्फ गुड्डू सेक्रेटरी मिलकर गांव के कई लोगों का शौचालय बनवाए जाने के नाम पर सरकारी धन हड़प्पा और शौचालय नहीं बनवाया इतना ही नहीं इन दोनों ने साधना देवी पत्नी शीतला प्रजापति की कॉलोनी पहले से बनी थी दोबारा फिर कॉलोनी पास करवाकर सरकारी धन हड़प लिया और मेरी निजी ट्यूबवेल पर सरकारी बोरिंग करा कर नल लगवा दिया और सरकारी नल का पैसा भी इन दोनों ने मिलकर हड़प लिया जब उसका हिसाब मांगा तो दोनों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 10 फरवरी को मेरे घर पर चढ़कर मुझे मारा पीटा और खट्टे से फायरिंग की थाने पर शिकायत की कोई कार्यवाही नहीं हुई बुजुर्ग रजी हैदर ने पुलिस अधीक्षक से भ्रष्ट प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।