सुल्तानपुर
राहगीरों को पिलाया गया शर्बत और पहनाया गया पांच हजार मास्क
! समाजसेवी पप्पू रिजवान का लगा शर्बत स्टाल,सीआरओ ने किया उद्घाटन–
सुलतानपुर।सोमवार को 11:00 बजे समाजसेवी पप्पू रिजवान के शालीमार गेस्ट हाऊस पर एक वृहद शर्बत व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे राहगीरों के लिए ठंडा पानी,मिष्ठान व शर्बत के साथ मास्क भी पहनाने का कार्य किया गया ।भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शालीमार गेस्ट हाऊस पर बैठने की व्यवस्था के साथ ही उन्हे पानी,शर्बत,मिष्ठान के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क भी दिए गए ।कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान हुआ।सोमवार को दिन में 11:00 बजे मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा शर्बत वितरण स्टाल का उद्घाटन किया गया ।जिसके बाद पांच हजार राहगीरों को शर्बत पिलाकर उन्हे मास्क वितरित किया गया ।