सुल्तानपुर
*जिले में जारी है गाड़ी से ब्लैक फ़िल्म उतारने का शिलशिला*

संवाददाता मो इमरान खान
सुल्तानपुर-पुलिस कप्तान *डॉ अरविन्द चतुर्वेदी* ने जिले की कमान संभालने के बाद ही चार पहिया वाहन पर लगी काली फ़िल्म उतरवाने का फरमान जारी किया था।पूर्व में कई बार अपने दल बल के साथ घण्टो बस स्टॉप पर चेकिंग कर चार पहिया वाहन में लगी काली फ़िल्म को उतरवाया है।चाहे नेता हो या वीवीआईपी या सरकारी कर्मचारी नियम उल्लंघन करने पर सबके साथ वही बर्ताव जो आम जनमानस के साथ।उसी कड़ी के आज सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला के निर्देश में नगर कोतवाल भूपेन्द्र सिंह की अगुवाई में शहर के अंदर चला सघन चेकिंग अभियान,चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और *ब्लैक फ़िल्म* लगी चार पहिया वाहनों को रुकवा कर काली फ़िल्म उतरवाई गयी।आज काली फ़िल्म लगी गाड़ियों में राजनीतिक व्यक्तियों सहित सरकारी कर्मचारियों की भी गाड़िया शामिल थी।इस सघन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक मंजू देवी व सिपाही प्रदीप सिंह ने मुस्तैदी से संदिग्ध व्यक्तियों तलाशी ली और ब्लैक फ़िल्म गाड़ियों से उतरवाया।