सुल्तानपुर
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया पौध रोपण
सुल्तानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने फलदार वृक्ष लगाते हुए कहा कि यह सबसे पुनीत कार्य है। पौधे हमें जीवन देते है। उनसे हमें शुद्ध हवा मिलती है। जीवन बचाने के लिए पौध रोपण के साथ वृक्ष बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धरा की उर्वरा शक्ति पेड पौधों पर ही निर्भर करती है। लेकिन पौधों के कटान से धरा की उर्वरा शक्ति भी घटती जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण आवश्यक है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद के प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मिनी फ्लोर आटा मिल परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे एसडीओ विद्युत विभाग राम सेवक गुप्ता ने आम प्रजाति सफेदा लखनऊ-वा,हाफिज हसमुल बारी ने अनार प्रजाति कंधारी,समाज सेवी कफील अहमद पैगापुर ने फालसा,पत्रकार पीर मोहम्मद ने आलू बोखारा व पत्रकार प्रेम प्रकाश वर्मा ने नीबू प्रजाति बारामासी का पौध रोपण* किया गया।इस मौके पर भाजपा सत्य प्रकाश दूबे,क्षेत्र पंचायत सदस्य जुनैद अहमद,मोहम्मद असलम,रामभवन, असरफ हसन,मुन्ना यादव, अभिमन्यु मिश्रा, यासीन खान, डॉक्टर तौकीर अहमद व महमूद खान सहित कई लोग मौजूद रहे।