सुल्तानपुर
छात्र-छात्राओं की कोरोना महामारी में समस्याओं को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाकर राज्यपाल महोदया से की मांग
सुल्तानपुर।समाजवादी छात्र सभा के नि० प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल महोदया से कोरोना महामारी में छात्र – छात्राओं की फीस और कमरे का किराया मांफ करने जैसी सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राओं को पदोन्नति करने की मांग की गयी।समाजवादी छात्रसभा के नि० प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव व नि० जिलाध्यक्ष छात्रसभा वैभव मिश्रा ने जनपद सुल्तानपुर में पोस्ट कार्ड द्वारा तमाम साथियों के साथ राज्यपाल महोदया से मांग किया है कि जल्द से जल्द छात्र – छात्राओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाय।यदि नहीं किया गया निराकरण तो पूरे प्रदेश में छात्रसभा जोरदार प्रदर्शन करेगा।