सुल्तानपुर
गोमती मित्र जुटे हैं तन-मन-धन से,,वंचित रहे न कोई भोजन से
सुल्तानपुर।२५ मार्च से जारी गोमती मित्र मंडल का भोजन वितरण कार्यक्रम लॉकडाउन समाप्त होने तक चलता रहा।उसके बाद प्रत्येक मंगलवार सायंकाल जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखा गया है।मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की मकसद है कि हफ्ते में कम से कम एक दिन जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों को भोजन प्राप्त होता रहे ।उसी कड़ी में १५ जून दिन मंगलवार को भी सायंकाल ७:०० बजे जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसकी शुरुआत सीता रसोई में प्रातः ११:०० बजे से हो गई थी और भारी बारिश के बावजूद सभी सदस्य डटे रहे।भोजन वितरण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में एवं मुन्ना पाठक,संत कुमार , अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्या,राजेन्द्र शर्मा,,श्रीमती सरिता सेठ,श्रीमती मिथलेश पांडेय,श्रीमती राधा मौर्या,श्रीमती किरण सिंह,अनुज प्रताप सिंह, दाऊ जी,अजय वर्मा,सनी नारायन,योगेश सिंह,सोनू सिंह,आदित्य,रवि, संतोष,रमेश शर्मा,कौशलेंद्र सिंह, संदीप सिंह,रुद्र विश्वदीप, विनय, रोहित,विशाल,श्याम,वासु आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।