सुल्तानपुर
कोरोना योद्धा के दफ्तर पहुँचे जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा के वालेंटियर
-
दूसरे दिन भी जारी रहा मास्क और सेनेटाइजर का हुआ वितरण
सुल्तानपुर।जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा के तत्वावधान में आज दूसरे दिन भी जनपद के दर्जनों मीडिया कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया ।गौरतलब है कि संगठन नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद से तमाम वॉलिंटियर समाज सेवा की समाज सेवा के क्षेत्र में उतर गए थे। आज इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के दर्जनों पत्रकारों के ऑफिस में जाकर संगठन के युवाओं ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया । संगठन के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने कहा की कोरोना योद्धा के रूप में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है ।ज्यादातर मीडिया के साथी फील्ड में रहते हैं जिन्हें जोखिम का खतरा बना रहता है । आज उसी परिपेक्ष में निर्णय लिया गया कि कोरोना योद्धा (पत्रकारों) के दफ्तर में जाकर उनको मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए। एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि समाज का संगठन आने वाले दिनों में भी समाज सेवा के क्षेत्र में हरसंभव मदद को अग्रसर रहेगा । इस मौके पर महासचिव अमित जयसवाल , अंकित जायसवाल कार्यकारिणी सचिव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजेश चंद्रा ,सचिव दीपक जयसवाल, सचिव योगेश जयसवाल ,सुशील जायसवल प्रेस सचिव, राज कुमार जायसवल कोषाध्यक्ष,अनुराग जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य समेत दर्जनों मौजूद रहे।